सलमान खान के भांजे और सिंगर अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी से सगाई कर ली है और सगाई के बाद उन्होंने अपनी फोटोज भी शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनाउंस करते हुए रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
अयान ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई
अपनी सगाई की घोषणा करते हुए अयान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ” 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ते हुए.” शेयर की गई फोटोज में सिंगर अपनी मंगेतर टीना को गले लगाते हुए और किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अन्य तस्वीर में टीना अपनी डायमंड की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ही स्विमिंग पुल के पास खड़े हैं और वह गुलाब की पंखुड़ियों से सजा हुआ है. साथ ही प्रपोजल के दौरान आतिशबाजी भी की गई है जिससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है.
सेलेब्स ने दी बधाई
वहीं, जैसे ही अयान ने अपनी सगाई की खबर शेयर की वैसे ही खान परिवार ने और उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी. मलाइका अरोड़ा ने भी अयान के पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा, “यानी, टीनी. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी कमेंट किया है. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “ओह माय गॉड. ओह माय गॉड, मैं तो बस. अमृता अरोड़ा ने भी लिखा, “यानी”. कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी.
कौन हैं अयान अग्निहोत्री
बता दें कि अयान अग्निहोत्री अलवीरा खान अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भांजे है. वह हिंदी सिनेमा के जाने माने परिवार से संबंध रखते हैं. हालांकि उसके बाद भी वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. काम को लेकर बात करें तो वह एक सिंगर है, जो अग्नि के नाम से फेमस है. उन्होंने 20 फरवरी 2025 को अपना एक ट्रैक सॉन्ग यूनिवर्सल लॉज रिलीज किया था. इसके अलावा वह विशाल मिश्रा के साथ यू आर माइन में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Box Office Collection: तीसरे दिन Ikkis ने किया करोड़ों का कालेक्शन, कहां तक पहुंची Dhurandhar की ट्रेन?