Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

9 साल पुरानी दुश्मनी हुई खत्म! Salman Khan से मिलने देर रात घर पहुंचे सिंगर Arijit Singh

Arijit Singh Salman Khan Patch Up: सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच सालों पुरानी दुश्मनी खत्म हुई। सिंगर मिलने घर पहुंचें।

Arijit Singh Salman Khan Patch Up: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दोस्ती के लिए जितने मशहूर हैं। वो अपनी दुश्मनी के लिए भी उतने ही पॉपुलर हैं। भाईजान अगर एक बार किसी से गुस्सा हो जाते है तो उन्हें मनाने में सालों लग जाते हैं। चाहे फिर वो उनका भाई जैसा दोस्त शाहरुख खान ही क्यों ना हो। हालांकि सुपरस्टार नेकदिल इंसान हैं और अगर कोई दिल से चाहे तो वो उसे माफ भी कर सकते हैं। लगता है ऐसा ही कुछ फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के साथ हुआ है।

यह भी पढ़ें: Nayanthara Net Worth: 100 करोड़ के आलीशान घर की मालकिन हैं ‘Jawan’ एक्ट्रेस, प्राइवेट जेट में करती हैं सफर

भाईजान मिलने पहुंचे अरिजीत (Arijit Singh Salman Khan Patch Up)

लगता है कि सलमान खान ने 9 साल के बाद सिंगर अरिजीत सिंह को फाइनली माफ कर दिया है। बुधवार रात सिंगर को सुपरस्टार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया। अरिजीत का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी कार भाईजान के घर के बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। बस इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने यह कयास लगानी शुरु कर दी है कि भाईजान ने आखिरकार सालों बाद सिंगर को माफ कर दिया है।

सलमान और अरिजीत का झगड़ा?

बता दें कि सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच की यह लड़ाई साल 2014 में एक एक अवॉर्ड फंक्शन से शुरू हुई थी। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब अरिजीत अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे तो उस समय सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे। ऐसे में सिंगर को स्टेज पर देखकर भाईजान ने मजाक करते हुए कहा था कि ‘तू है विजेता)?’ भाईजान की इस के जवाब में अरिजीत ने कह दिया था कि ‘आप लोगों ने मुझे सुला दिया।’

अरिजीत ने मांगी थी माफी (Arijit Singh Salman Khan Patch Up)

बस अरिजीत की यही बात भाईजान के दिल पर लग गई थी और इस घटना के बाद बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान सहित सलमान की फिल्मों से अरिजीत को रिप्लेस कर दिया गया था। हालांकि दो साल बाद यानी साल 2016 में अरिजीत ने पब्लिकली माफी मांगते हुए सलमान खान से सुल्तान में अपने गाने को रखने की रिक्वेस्ट भी की थी। उस समय उनका वो पोस्ट जमकर वायरल भी हुआ था।

अरिजीत ने की रिक्वेस्ट (Arijit Singh Salman Khan Patch Up)

अरिजीत सिंह ने मफी मांगते हुए लिखा था,”…आप (सलमान) इस बात को लेकर ग़लतफ़हमी में हैं कि मैंने आपका अपमान किया।” सुल्तान के गाने के बारे में उन्होंने लिखा, ”मैंने बहुत गाने गाए हैं सर। लेकिन मैं आपका कम से कम एक गाना अपनी लाइब्रेरी में रखकर रिटायर होना चाहता हूं। प्लीज इस फीलिंग को ख़त्म न करें।” हालांकि लगता है कि सालों बाद सलमान ने अब अरिजीत की इस रिक्वेस्ट को पूरा करने का मन बना लिया है। फैंस भी कॉमेंट कर रहे हैं कि ‘क्या ये मुलाकात किसी म्यूजिक कोलैबोरेशन के लिए हुई है।’

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here