Salman Khan Dance Viral Video: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ये फिल्म टाइगर की फ्रेंचाइजी का पार्ट 3 होगी जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। सभी का इंतजार खत्म करते हुए टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज होगी। हालांकि इससे पहले ही सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस की चिंता बढ़ गई है, जिसमें भाईजान की हेल्थ कुछ ठीक नहीं लग रही है।
यह भी पढ़ें: ‘स्वदेस’ फेम एक्ट्रेस हुई हादसे का शिकार, एक्सीडेंट में दूसरी कार सवार स्विस कपल की मौत
बिजनेस मैन के पोते के लिए किया स्टेज शो (Salman Khan Dance Viral Video)
पता हो कि सलमान खान ने दिल्ली के बड़े बिजनेस मैन के पोते के बर्थडे में स्टेज शो किया। इस शो में सलमान खान ने अपनी फिल्म दबंग के गाने ‘हमका पीनी है’ और फिल्म वांटेड के गाने ‘जलवा’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस गाने में एक्टर का जोश कुछ कम नजर आ रहा है, क्योंकि वो परफॉर्म करते हुए बीच में कई बार रुक जाते हैं और वो थके हुए भी लग रहे हैं।
Letest… clip of #SalmanKhan Handsome Man in Black pic.twitter.com/mjSVB1EO3E
— Being Ritik (@ritikkr01) October 1, 2023
चेहरे पर नजर आई थकान (Salman Khan Dance Viral Video)
हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाईजान एक बर्थडे पार्टी में स्टेज शो करते नजर आ रहे हैं। डांस करते हुए सलमान खान बीच में कई बार रुक जाते हैं जिसे देख कर फैंस कयास लगा रहे हैं कि सल्लू मियां की तबीयत कुछ ठीक नहीं है।
Lastest video of Salman khan dancing in a wedding function in New Delhi last night.
He looks so tired and unhealthy. He should take care of his health. pic.twitter.com/Tf2HycDweQ— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 1, 2023
ऐसे में इस बात पर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है कि उनकी तबीयत अच्छी नहीं है। इस बात को लेकर सलमान के चाहने वालों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ गई है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक डांस पार्टी का है, जिसमें एक्टर ने अपनी फिल्मों के गाने
फैंस के आए रिएक्शन (Salman Khan Dance Viral Video)
जब से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ है, तो उनके चेहरे पर थकान देखकर फैंस को एक्टर की चिंता होने लगी है। कुछ लोगों का कहना है कि, उन्हें कुछ हेल्थ संबंधी दिक्कत हो रही है। एक यूजर्स ने कमेंट किया कि,भाई को अब अपना अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए।
एक अन्य यूजर ने पूछा है- भाई के चेहरे को क्या हुआ? एक ने लिखा कि सलमान खान को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। ऐसे ही कई अन्य यूजर्स ने भी अपने कमेंट किए हैं।