KRK on Bhediya: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने जमकर ‘भेड़िया’ का प्रमोशन किया है। वहीं, फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, अब दर्शकों का इंतजार ओवर होने वाला है, क्योंकि ‘भेड़िया’ 25 नवंबर (Bhediya Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में पड़ गया है। लोग इस फिल्म को दूसरे फिल्म का कॉपी बता रहे हैं। इसी बीच ट्वीट के जरिए फिल्मों का सेल्फ रिव्यू देने वाले कमाल राशिद खान (KRK) ने भी ‘भेड़िया’ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ‘भेड़िया’ को हॉलीवुड के फिल्म की कॉपी बता दिया है।
और पढ़िए –‘Drishyam 2’ की सफलता से गदगद अजय देवगन ने बॉलीवुड को दी ये सलाह, जानें क्या कहा?
केआरके ने ‘भेड़िया’ को बताया कॉपी
केआरके (KRK) ने वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhedia) को कॉपी बताया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ‘भेडिया’ के पोस्टर (Bhedia Poster) के साथ हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) ‘मॉर्बियस’ (Morbius) का पोस्ट कंबाइन कर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘राहुल रॉय की फिल्म ‘जुनून’ और इस फॉरेन फिल्म से ‘भेड़िया’ का कॉन्सेप्ट लूटा गया है। केआरके ने फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- पोस्टर एंड कॉन्सेप्ट कॉपी बाय हॉलीवुड एंड ‘जुनून।’
और पढ़िए –Salim Khan B’day: 11 साल बाद टूटी थी सलीम-जावेद की दोस्ती, जानें कैसे हुआ इस जोड़ी का अंत
Film #Bhediya concept is looted from Rahul Roy’s film #Junoon and this foreign film. pic.twitter.com/hltnjQRc3v
— KRK (@kamaalrkhan) November 23, 2022
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है ‘भेड़िया’
आपको बता दें कि ‘भेड़िया’ का डायरेक्शन अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) जैसे सितारे भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 30 साल पहले आई आशिकी स्टार राहुल रॉय (Rahul Roy) की फिल्म ‘जुनून’ पर आधारित है जिसे महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने डायरेक्ट किया था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें