---विज्ञापन---

Dhurandhar नए वर्जन के साथ दोबारा क्यों की गई रिलीज! 1000 करोड़ कमाने के बाद फिल्म में हुए ये बदलाव

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर को कुछ बदलावों के बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है. इस फिल्म में बलूच शब्द को म्यूट कर दिया है.

Dhurandhar
Dhurandhar

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने 27 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है और लोग अभी भी इसे देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं. हालांकि अब 27 दिनों बाद मूवी का रिवाइज्ड वर्जन रिलीज किया गया है. लेकिन इसमें कुछ बदलाव बताया किए गए हैं और ये राजनीतिक संवेदनशीलताओं के कारण किया गया है. हालांकि इसके कंटेंट में कोई बदलाव नहीं है और कहानी को उसी ढंग में पेश किया गया है.

फिल्म के खिलाफ हुई थी शिकायत

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलूच समुदाय के सदस्यों की चिंताओं के बाद मेकर्स ने एक या दो डायलॉग में बलूच शब्द को म्यूट कर दिया है. पिछले हफ्ते समुदाय के प्रतिनिधियों ने गुजरात हाई कोर्ट में जाकर फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें उन पर कथित हेट स्पीच का आरोप लगाया गया था.

फिल्म में म्यूट किया बलूच शब्द

वहीं, जिन दर्शकों ने फिल्म देखी है वह जानते हैं कि फिल्म में संजय दत्त के एक डायलॉग ने चिंता खड़ी की. उनका डायलॉग था, “मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलूच पर नहीं.” इसे याचिका के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया था, जिससे समुदाय ने कहा कि यह फिल्म उन्हें अपमानजनक तरीके से पेश करती है. इस याचिका के बाद कोर्ट ने कार्रवाई की है और बाद में फिल्म की टीम को सलाह दी गई कि वे डायलॉग में उस शब्द को म्यूट कर दें. जिसके बाद धुरंधर में कुछ बदलाव और उस शब्द को म्यूट करने के बाद 1 जनवरी को दोबारा थिएटर में रिलीज किया गया.

फिल्म ने भारत में कर डाला इतना कलेक्शन

वहीं, फिल्म में बदलाव और इस याचिका का धुरंधर की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. धुरंधर ने रिलीज के 28 दिन बाद भारत में 739 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

धुरंधर में नजर आए ये कलाकार

फिल्म को लेकर बात करें तो यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस बने हैं और पाकिस्तान एक मिशन पर जाते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी नजर आए हैं. मूवी में सौम्या टंडन, गौरव गेरा, नसीम मुगल जैसे एक्टर ने भी अहम रोल किया है.

यह भी पढ़ें- Don 3 से विक्रांत मैसी ने झाड़ा पल्ला, तो रजत बेदी के पास दौड़े फरहान अख्तर!

First published on: Jan 02, 2026 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.