रणवीर सिंह इन दिनों धुरंधर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज के बाद से ही छाई हुई है. मूवी ने अभी तक 29 दिनों में 1100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म की सक्सेस के बीच रणवीर अपनी पत्नी के साथ न्यूयॉर्क में न्यू ईयर का जश्न मना रहे हैं. दोनों की पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान दोनों ही एक दूजे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
किस करते हुए दीपिका-रणवीर की फोटो वायरल
दरअसल, वायरल तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की कमर पर हाथ रखा हुआ है और उनके कंधे पर झुकी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, एक्टर अपनी पत्नी को बाहों में लेकर किस करते हुए दिख रहे हैं. वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “लगभग 14 साल हो गए, कुछ नहीं बदला.” रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल अमेरिका में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. न्यू ईयर की फोटोज से पहले क्रिसमस की तस्वीरें भी दोनों की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी.

कई सालों तक डेट करने के बाद 2018 में कपल ने की थी शादी
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी से पहले एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया है और उसके बाद 14 नवंबर 2018 को शादी कर ली. कपल ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ का स्वागत किया.
रणवीर इन फिल्मों में आएंगे नजर
काम को लेकर बात करें तो रणवीर की हालिया फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. वहीं, इस मूवी का दूसरा पार्ट 2026 में 19 मार्च को रिलीज होगा. इसके अलावा वह फिल्म प्रलय में भी नजर आएंगे.
दीपिका इन फिल्मों में आएंगी नजर
दीपिका को लेकर बात करें तो वह दो तेलुगु प्रोजेक्ट्स से बाहर निकाले जाने के बाद शाहरुख खान की फिल्म किंग में काम कर रही हैं. इसके अलावा वह एटली की निर्देशित फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अल्लू अर्जुन होंगे.
यह भी पढ़ें- OMG 3 में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी रानी मुखर्जी! इस बार फिल्म में दिखेंगा इस भगवान का अवतार