Ram Setu Trailer Twitter Reaction: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर को देखने के बाद से ही एक बार फिर सोशल मीडिया गुलजार हो उठा है। लोग ट्विटर पर ट्रेलर को लेकर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि पुल के रहस्य की बातें हो रही हैं और इसमें खिलाड़ी कुमार इसके इतिहास से पर्दा उठा रहे हैं। वहीं ट्रेलर के आखिरी में अक्षय कुमार का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट (आर्यन कुलश्रेष्ठ) की भूमिका में हैं। तो आइए जान लेते हैं कि फैंस ‘राम सेतु’ के ट्रेलर को लेकर कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं-
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
राम सेतु का ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा है,’बहुत अच्छा ट्रेलर, अगर स्क्रीनप्ले काम करता है तो बॉलीवुड को दिवाली पर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलने वाली है।’ दूसरे ने लिखा,’ट्रेलर अच्छा है। अक्षय कुमार अपनी फिल्म के जरिए लोगों को अच्छा एडवेंचर देने वाले हैं, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है।’
यहाँ पढ़िए – Suhana Khan Video: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सुहाना खान, ब्लू ड्रेस में लगीं हसीन
#RamSetuTrailer is good. @akshaykumar #AkshayKumar𓃵 is giving a good adventurous film to his fans . Pitcher abhi bakki hai ….. some of the visuals is too good 👍#RamSetuOnDiwali pic.twitter.com/KZYufaxcj8
— Shibushaan mohanty (@shibushaan) October 11, 2022
#RamSetuTrailer A very good trailer, if screenplay works , Bollywood has blockbuster on the way #RamSetu #RamSetuOnDiwali 🔥🔥 #AkshayKumar
— BEING TIGER 3 (@BeingSalman155) October 11, 2022
⭐⭐⭐⭐⭐ outstanding trailer #Ramsetu subject is new … Intresting.. film is packed with Wholesome Entertainment… adventure… Action packed & a impossible Mission which at the end …. fr that we all have to wait fr #RamSetuOnDiwali#Ramsetu #RamSetuTrailer pic.twitter.com/tolXiso3R7
— FaN oF AkShAy KuMaR (@SinghRowdysingh) October 11, 2022
यहाँ पढ़िए – Rahul Koli Died: ‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर
अक्षय कुमार ने जारी किया ट्रेलर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। अक्षय कुमार ने लिखा कि, ‘आपको फिल्म का ट्रेलर जरूर पसंद आएगा। देखिए झलक।’ इसी के साथ आगे लिखा कि, इस दिवाली, आइये अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनने।’ इसे साथ उन्होंने बताया कि ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। बता दें, इस फिल्म को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) डायरेक्ट कर रहे हैं।
राम सेतु में होंगे ये सितारे
‘राम-सेतु’ (Ram-Setu) फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) के साथ नजर आएंगी जिनकी झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें