Rakul Preet-jackky bhagnani Wedding Menu: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। कपल गोवा में 21 फरवरी को सात फेरे लेने वाला है। रकुल और जैकी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। इस फंक्शन में शामिल होने के लिए बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स गोवा पहुंच गए हैं। रकुल और जैकी का वेडिंग मेन्यू भी अब सामने आ गया है।
ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री खाना शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शाही शादी में मेहमानों के लिए बेहद लजीज पकवान (Rakul Preet-jackky bhagnani Wedding Menu) परोसे जाएंगे। रकुल और जैकी ने सभी तरह के भारतीय और विदेशी पकवान को शामिल किया है। अभिनेत्री अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। साथ ही वो कई जिम्स की मालकिन भी हैं। रकुल के कई ऐसे दोस्त हैं, जो अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं। उनके लिए ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री खाना भी रखा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के भी तगड़े इंतजाम
रकुल और जैकी की शादी में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। फंक्शन में कोई किसी भी तरह की कोई गडबड़ी न हो उसके लिए ‘वन मैन आर्मी’ के नाम से मशहूर यूसुफ इब्राहिम को हायर किया गया है।
यह भी पढ़ें- कौन है ‘वन मैन आर्मी’? जिसने संभाली रकुल-जैकी की शादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी
इन सेलेब्स की शादियों की भी संभाली सुरक्षा
बता दें कि यूसुफ इब्राहिम ने इससे पहले भी कई बड़े सितारों की शादी की सुरक्षा को संभाला है। इस लिस्ट में विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, वरुण धवन-नताशा दलाला, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत समते कई सेलेब्स का नाम शामिल है।