Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। कपल की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह दोनों दुल्हा-दुल्हन बने काफी प्यारे लग रहे हैं। शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी वेडिंग फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की है।
शादी की पहली फोटो आई सामने
रकुल और जैकी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है, जिसमें दोनों के चेहरे की खुशी देखते बन रही है। गुलाबी रंग के लहंगे में रकुल प्रीत सिंह बेहद खूबसूरत लग रही है और क्रीम कलर की शेरवानी में जैकी भगनानी भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है।
सिन्दूर भरते दिखे एक्टर
सामने आई तस्वीरों में से एक तस्वीर में जैकी भगनानी अपनी दुल्हन रकुल की मांग में सिन्दूर भरते दिख रहे हैं। दोनों एक-दूजे की आंखो में देख रहे है और उन दोनों के बीच का प्यार साफ दिख रहा है। उनकी तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
दो रीति-रिवाज से हुई शादी
बता दें कि गोवा में 21 फरवरी को रकुल-जैकी ने दो रीति रिवाज से शादी की है, सुबह के समय कपल ने सिख रीति-रिवाज से आनंद कारज किया। वहीं, दोपहर में कपल ने सिंधी रीति-रिवाज से सात-फेरे लिए हैं। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने रकुल और जैकी की संगीत सेरेमनी में एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी थी। उनका वीडियो भी सामने आया था।