Rakhi Sawant Video: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने बीते दिन अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर दहेज, मारपीट और अन-नैचुरल ऑफेंस जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। इसी को लेकर आदिल फिलहाल जेल में हैं। विवाद के बीच आए दिन राखी का कोई ना कोई वीडियो सामने आ रहा है। इसी कड़ी में राखी का नया वीडियो भी लाइमलाइट में छा गया है। इस क्लिप में राखी, आदिल खान को तलाक ना देने की बात कहती नजर आ रही हैं।
राखी नहीं देंगी आदिल को तलाक (Rakhi Sawant Video)
राखी सावंत के वीडियो (Rakhi Sawant Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में राखी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहती नजर आ रही हैं कि वो आदिल खान को तलाक नहीं देंगी। राखी कहती हैं,’मैं डायवोर्स नहीं दूंगी। उस शख्स ने मुझे इतनी बार धमकी दी है। आज तो उसने कोर्ट में भी मुझे धमकी दे दी।’ राखी सावंत ने ये खुलासा किया है कि आदिल उनके साथ सिर्फ नेम और फेम के लिए थे।
ये भी पढ़ें:Shivaleeka Mehandi Photos: शिवालिका ओबेरॉय ने दिखाई अपनी मेहंदी की झलक, अपना नाम ढूंढते नजर आए पति अभिषेक
सलमान-शाहरुख को रिप्लेस करना चाहते थे आदिल- राखी सावंत
राखी सावंत ने तो ये तक दावा कर दिया कि आदिल खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों को रिप्लेस करना चाहते थे। एक तरफ राखी को अपना दुख जाहिर कर फैंस की सहानुभूति मिल रही है। तो वहीं कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है। साथ ही राखी को अपना ड्रामा बंद करने की बात कहते देखे गए हैं।
ये भी पढ़ें:Jhoome Jo Pathaan Making: शाहरुख खान ने शर्ट उतारने में लिए कई टेक्स, बोले- ‘ये इंबैरेसिंग…
Rakhi Sawant पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’इतना ड्रामा लेकिन नाखुन बिल्कुल अच्छे से सेट हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’कितने घटिया लोग हैं ये जो ड्रामे में साथ हैं। मजाक बना रखा है रिश्तों का। उन औरतों से पूछो कि उनपर क्या गुजरती है जिसके साथ असल में ऐसे हादसे होते हैं। इनकी तरह फुल मेकअप और नेल आर्ट कराके नहीं घूमतीं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’तलाक लेंगी तो कंटेंट खत्म हो जाएगा।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें