Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Rakhi Adil Video: राखी ने गुलाब देकर आदिल को शादी के लिए किया प्रपोज, लेकिन फिर जो हुआ…देखें वीडियो

Rakhi Adil Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज म्यूजिक एल्बम ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ (Tu Mere Dil Me Rahne Ke Layak Nahi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस वीडियो में राखी, अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड आदिल खान को रील लाइफ […]

Edited By : Rupali Rama | Updated: Sep 14, 2022 11:54
Share :

Rakhi Adil Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज म्यूजिक एल्बम ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ (Tu Mere Dil Me Rahne Ke Layak Nahi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस वीडियो में राखी, अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड आदिल खान को रील लाइफ में धोखा देती नजर आ रही हैं। वहीं, ये गाना रिलीज के साथ ही लाइमलाइट में छाया हुआ है, और अब कपल का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Rakhi Adil Spotted Video) भी फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है।

यहाँ पढ़िएइस फिल्म ने बदली किस्मत, ऐसे मिला ‘मल्टी टैलेंटेड स्टार’ का टैग

राखी-आदिल का वीडियो वायरल 

राखी सावंत और आदिल खान के वायरल वीडियो (Rakhi Adil Viral Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में राखी, न्यूड और सिल्वर कलर के सेक्विन बॉडीकॉन टॉप के साथ ब्राउन कलर के लैदर लाइट्स में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस दौरान उनका डार्क मेकअप उनके ग्लो को और ज्यादा बढ़ा रहा है।

राखी ने आदिल को किया प्रपोज 

वीडियो में आदिल खान ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में काफी डैगर लगे हैं। वहीं क्लिप में राखी सावंत घुटनों पर बैठ आदिल को गुलाब देती और उन्हें ‘आई लव यू’ बोलती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं राखी, आदिल को शादी के लिए भी पूछती हैं, जिसके बाद जो होता है वो देखते ही बन रहा है। राखी, आदिल से कई दफा पूछती हैं,’तुम मुझसे शादी करोगे’ (Will You Marry Me) इसपर आदिल कोई जवाब नहीं देते हैं। आदिल का ये रिएक्शन देख राखी गुस्से में आ जाती हैं।

यहाँ पढ़िएअनन्या पांडे ने रणबीर कपूर संग शेयर की फोटो, इस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर

आदिल ने शादी के सवाल पर नहीं दिया जवाब

आदिल के जवाब ना देने से राखी गुस्से में आ जाती हैं और अपना बुके वापस मांगने लगती हैं। लेकिन आदिल कहते हैं कि उन्हें गुलाब की जरूरत है। हालांकि, इस दौरान भी आदिल शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहते हैं। जोड़े का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’ओवर-एक्टिंग के पैसे काट लो इनके।’ दूसरे ने लिखा,’अलग ही कहानी है इनकी।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ये भी भाग जाएगा लेकिन शादी नहीं करेगा।’

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 13, 2022 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.