Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Rajinikanth and AR Rahman In A Picture: रजनीकांत और एआर रहमान एक साथ आए नजर ,फैंस ने कहा ‘लिविंग लीजेंड्स’

Rajinikanth and AR Rahman In A Picture: रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya R) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस के बीच बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसे शख्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। और […]

Rajinikanth and AR Rahman In A Picture
Rajinikanth and AR Rahman In A Picture

Rajinikanth and AR Rahman In A Picture: रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya R) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस के बीच बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसे शख्स की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

और पढ़िएKareena Kapoor Khan: तैमूर संग मस्ती करती नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Video

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

दरअसल, ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में रजनीकांत और ए आर रहमान एक सोफे पर बैठे हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या दोनों स्टार्स के साथ में सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। अब ऐसे में दो दिग्गजों को एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए काफी बड़ी बात है। यह कारण है कि ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

वायरल हो रही तस्वीरों में रजनीकांत हमेशा की तरह ऑल-ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग लग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एआर रहमान ने सिंपल ब्लू शर्ट पहन रखी है। इसके अलावा ऐश्वर्या ग्रे कलर के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही हैं।

फैंस पर लुटा रहे प्यार

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘जब दो अमेजिंग पर्सन मिलते हैं और उनके मिलने की वजह जब आप बनते हैं। आप धन्य हैं,और नो डाउट वो सबसे अच्छे हैं। ए आर रहमान सर, अप्पा रजनीकांत। जैसे ही सब ने दोनो स्टार्स को साथ में देखा वैसे ही वो पोस्ट पर कमेंट करने लगे। एक फैंन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘लिविंग लीजेंड्स’। दूसरे फैंन ने लिखा ‘हमारे मनोरंजन की दुनिया के दिग्गज।’

और पढ़िएSingham Again: सिंघम के तीसरे पार्ट ‘सिंघम अगेन’ पर लगी पक्की मुहर, अजय देवगन-जैकी श्रॉफ के बीच होगी तगड़ी बैटल

ऐश्वर्या से मिलने आए थे ए आर रहमान

ए आर रहमान ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ के लिए उनसे मिलने गए थे। इस फिल्म में रजनीकांत स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे। इससे पहले रहमान ने ऐश्वर्या के साथ सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की थी। ऐश्वर्या ए आर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘लाल सलाम’ में लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा ऐश्वर्या ‘ओह साथी चल’ के साथ बॉलीवुड में डायरेक्शन डेब्यू करने वाली हैं।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 01, 2022 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.