Sunday, 28 December, 2025

---विज्ञापन---

इस सुपरस्टार की डेब्यू फिल्म को मिली ऑस्कर में एंट्री, 15 साल छोटी एक्ट्रेस संग शादी कर सबको चौंकाया

Superstar Birthday Special: भारतीय सिनेमा के इस सुपरस्टार की डेब्यू फिल्म ने ही इतिहास रच दिया था. इस सुपरस्टार की शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Superstar Birthday Special
Superstar Birthday Special

Superstar Birthday Special: भारतीय सिनेमा जगत एक ऐसी जगह है जहां कई लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं. इनमें से कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिनकी किस्मत चमक पाती है. वहीं, कुछ तो सालों तक इस इंडस्ट्री पर राज करते हैं. ऐसे ही एक सुपरस्टार के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. इस एक्टर की डेब्यू फिल्म ने ही इतिहास रच दिया था, क्योंकि वो भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे ऑस्कर में एंट्री मिली थी. इसके अलावा, इस सुपरस्टार की शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की.

राजेश खन्ना का असली नाम

राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम ‘जतिन खन्ना’ है, उनके माता-पिता का नाम चुन्नीलाल खन्ना और लीलावती खन्ना है, जिन्होंने राजेश खन्ना को उनके असल माता-पिता से गोद लिया था. राजेश खन्ना को एक्टिंग का चस्का नाटकों में काम करते हुए लगा. वो अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में थिएटर में नाटक करते थे.

यह भी पढ़ें: Toxic से सामने आया Huma Qureshi का लुक, ग्लैमर अवतार में दिखीं ‘दिल्ली क्राइम’ की ‘दीदी’

डेब्यू फिल्म को मिली ऑस्कर में एंट्री

राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी. ये फिल्म साल 1967 में हुए 39वें ऑस्कर अवॉर्ड में एंटर हुई, जो भारत की पहली ऑफिशियल अकेडमी अवॉर्ड एंट्री थी. इसके बाद राजेश खन्ना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी, जिनमें ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘अमर प्रेम’, ‘बावर्ची’, ‘दो रास्ते’, और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

    15 साल छोटी एक्ट्रेस संग की शादी

    राजेश खन्ना ने साल 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया से शादी कर ली. उस वक्त राजेश खन्ना 30-31 साल के थे और डिंपल 15-16 साल की थीं. उस समय राजेश खन्ना ने खुद से 15 साल छोटी डिंपल कपाडिया से शादी करके सभी को चौंका दिया था. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं, ट्विंकल और रिंकी खन्ना.

    First published on: Dec 28, 2025 02:25 PM

    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.