---विज्ञापन---

पूनम पांडे के एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे हैं उनकी मौत के जिम्मेदार! जानें क्यों लग रहे पूर्व पति पर इल्जाम

Poonam Pandey: एक्ट्रेस के निधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस पूनम के पूर्व पति सैम को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं...

Poonam Pandey Death actress family missing is after death announcement fans react read here
Poonam Pandey Death actress family missing is after death announcement fans react read here

Poonam Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बताया जा कि अभिनेत्री कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम की जान गई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के निधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच फैंस पूनम के पूर्व पति सैम को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

सैम बॉम्बे हैं पूनम की मौत के जिम्मेदार! (Poonam Pandey)

इंटरनेट पर फैंस ने एक्ट्रेस (Poonam Pandey) एक्स हसबैंड को घेरना शुरू कर दिया है। उनका मानना है कि सैम बॉम्बे की वजह से पूनम की मौत हुई है। दरअसल, कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में एक्ट्रेस ने अपनी पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। शो में उन्होंने कहा था कि मेरा पति सैम मुझे बहुत पीटता था, वो मुझे कंट्रोल करने की कोशिश करता था। मुझे एक कमरे में बंद रखता था। वो मुझे रोजाना पीटता था।

पूर्व पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप 

एक्ट्रेस में आगे गया था कि सैम मुझे एक ही जगह पर बार- बार पीटता था, जिसकी वजह से मुझे ब्रेन हेमरेज होगा। मेरे दिमाग की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है। मेरी सूंघने की छमता भी खत्म हो चुकी थी। मैं अपने आस पास के लोगों से चीजों की स्मेल पता करती थी। वो रोज शराब पीकर मुझे बहुत पीटता था और डर के मारे मुझे कोई बचाने भी नहीं आता था।

साल 2020 में रचाई थी शादी

बता दें कि सैम बॉम्बे और पूनम पांडे ने साल 2020 में शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। 

यह भी पढ़ें- पूनम पांडे की मौत का असली सच आया सामने! निधन को लेकर सनसनीखेज खुलासा

First published on: Feb 03, 2024 01:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.