Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

कितने करोड़ की मालकिन थीं पूनम पांडे, क्या था एक्ट्रेस की कमाई का जरिया, जानें कितनी संपत्ति छोड़ गईं पीछे

Poonam Pandey Net Worth: फिल्मों और शोज के अलावा पूनम पांडे का एक ऐप भी है, जिसके जरिए भी वो कमाई करती हैं....

Poonam Pandey Death actress Net Worth income property luxury car collection 4 story house in mumbai know here in detail
Poonam Pandey Death actress Net Worth income property luxury car collection 4 story house in mumbai know here in detail

Poonam Pandey Net Worth: बॉलीवुड में बोल्डनेस के दमपर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मजह 32 साल की उम्र में अभिनेत्री ने सर्वाइकल कैंसर से जंग हारकर दम तोड़ दिया। पूनम के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने दी है। फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूनम आलिशान (Poonam Pandey Net Worth) जिंदगी जीती थीं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

आलिशान जिंदगी जीती थीं पूनम (Poonam Pandey Net Worth)

फिल्मों के अलावा पूनम पांडे मैग्जीन फोटोशूट, मॉडलिंग और टीवी शो के जरिए अच्छी खासी कमाई करती थीं। एक्ट्रेस कंगना रनौत के फेमस रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के लिए उन्होंने हर हफ्ते करीब तीन लाख रुपये फीस के तौर पर वसूले थे।

लग्जरी लाइफ और मंहगी गाड़ियों का शौक

फिल्मों और शोज के अलावा पूनम पांडे का एक ऐप भी है, जिसके जरिए भी वो कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके इस ऐप पर करीब 32 लाख से भी अधिक पेड सब्सक्राइबर हैं। इस ऐप के जरिए वो काफी अच्छी खासी कमाई करती थीं। लग्जरी लाइफ जीने वाली पूनम को मंहगी गाड़ियों का भी शौक था।

इतने करोड़ की मालकिन थीं पूनम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पूनम पांडे के पास BMW कार है। एक्ट्रेस मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में चार मंजिला इमारत में रहती थीं। बता दें कि अभिनेत्री के घर में तीन शेफ रहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। पूनम पांडे की गिनती टॉप मॉडल्स में की जाती थीं।

यह भी पढ़ें- पूनम पांडे मरना क्यों चाहती थीं? कई बार की सुसाइड की कोशिश

भोजपुरी सिनेमा में भी किया काम

पूनम पांडे का नाता विवादों से भी रहा है। एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा एक्ट्रेस विज्ञापनों और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती थीं। अपने प्रोजेक्ट के लिए वो लाखों चार्ज करती थीं। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘अदालत’में भी काम किया था। एक्ट्रेस खतरो के खिलाड़ी सीजन 4 का भी हिस्सा रहीं।

First published on: Feb 02, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.