Wednesday, 11 September, 2024

---विज्ञापन---

पूनम पांडे को महंगा पड़ा झूठे मौत का खेल, एक्ट्रेस और उनके मैनेजर के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई शिकायत

Poonam Pandey: एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी फर्जी मौत की खबर फैलाना भारी पड़ गया है। AICWA के अध्यक्ष ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.....

poonam pandey alive AICWA president suresh gupta filed COMPLAINT against actress IN MUMBAI
poonam pandey alive AICWA president suresh gupta filed COMPLAINT against actress IN MUMBAI

Poonam Pandey: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी फर्जी मौत की खबर को लेकर सुर्खियों में छाईं हैं। अभिनेत्री ने खुद अपने निधन की अफवाह फैलाई थी। मगर अब पूनम को ये करना महंगा पड़ गया है। AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने मुंबई के विखरोली पार्क साइट पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस और उनके मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

फर्जी निकली पूनम की मौत की खबर (Poonam Pandey)

दरअसल, बीते दिन खबर आई थी कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे का निधन हो गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। मगर शनिवार को पूनम ने खुद लाइव आकर बताया कि उनके मौत की खबर झूठी है।

COMPLAINT against poonam pandey

COMPLAINT against poonam pandey

वीडियो जारी कर क्या बोलीं पूनम

उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं जिंदा हूं मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हूं है। मैंने बस इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ऐसा किया था। मैं आप सबसे ऐसा करने के लिए माफी मांगती हूं, लेकिन पूनम का झूठी मौत का स्वांग रचना अब उनपर ही भारी पड़ गया है। एक्ट्रेस को जहां सोशल मीडिया यूजर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं,तो वहीं अब उन पर कानूनी शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- ‘तू पागल है पूनम पांडे, तू मेरे दिल से खेली…’ मौत के भद्दे मजाक पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा

 

पूनम पांडे को भारी पड़ा भद्दा मजाक

वहीं, उनके इस भद्दे मजाक पर कई सेलेब्स भी जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। फिल्म मेकर एकता कपूर,अली गोनी,राखी सावंत समेत कई सितारों ने उनको सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है साथ ही उन्हें और उनकी टीम को बॉयकॉट करने की मांग भी की है।

First published on: Feb 03, 2024 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.