Poonam Pandey: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी फर्जी मौत की खबर को लेकर सुर्खियों में छाईं हैं। अभिनेत्री ने खुद अपने निधन की अफवाह फैलाई थी। मगर अब पूनम को ये करना महंगा पड़ गया है। AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने मुंबई के विखरोली पार्क साइट पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस और उनके मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
फर्जी निकली पूनम की मौत की खबर (Poonam Pandey)
दरअसल, बीते दिन खबर आई थी कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे का निधन हो गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। मगर शनिवार को पूनम ने खुद लाइव आकर बताया कि उनके मौत की खबर झूठी है।
वीडियो जारी कर क्या बोलीं पूनम
उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं जिंदा हूं मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हूं है। मैंने बस इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ऐसा किया था। मैं आप सबसे ऐसा करने के लिए माफी मांगती हूं, लेकिन पूनम का झूठी मौत का स्वांग रचना अब उनपर ही भारी पड़ गया है। एक्ट्रेस को जहां सोशल मीडिया यूजर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं,तो वहीं अब उन पर कानूनी शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘तू पागल है पूनम पांडे, तू मेरे दिल से खेली…’ मौत के भद्दे मजाक पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा
पूनम पांडे को भारी पड़ा भद्दा मजाक
वहीं, उनके इस भद्दे मजाक पर कई सेलेब्स भी जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। फिल्म मेकर एकता कपूर,अली गोनी,राखी सावंत समेत कई सितारों ने उनको सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है साथ ही उन्हें और उनकी टीम को बॉयकॉट करने की मांग भी की है।