---विज्ञापन---

Photoshoot: दीपिका पादुकोण का वोग अरबिया के कवर पेज पर कब्जा, कराए एक से बढ़कर एक स्टनिंग फोटोशूट्स

Deepika Padukone Photoshoot: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में वोग अरबिया (Vogue Arabia) के लिए स्टनिंग फोटोशूट कराया है। साथ ही एक्ट्रेस एक के बाद एक सिजलिंग पोस्ट्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं। सुर्खियों में दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट फोटोशूट दीपिका पादुकोण ने अपने वोग अरबिया फोटोशूट […]

Photoshoot: दीपिका पादुकोण का वोग अरबिया के कवर पेज पर कब्जा, कराए एक से बढ़कर एक स्टनिंग फोटोशूट्स
Photoshoot: दीपिका पादुकोण का वोग अरबिया के कवर पेज पर कब्जा, कराए एक से बढ़कर एक स्टनिंग फोटोशूट्स

Deepika Padukone Photoshoot: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में वोग अरबिया (Vogue Arabia) के लिए स्टनिंग फोटोशूट कराया है। साथ ही एक्ट्रेस एक के बाद एक सिजलिंग पोस्ट्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं।

सुर्खियों में दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट फोटोशूट

दीपिका पादुकोण ने अपने वोग अरबिया फोटोशूट (Deepika Padukona Vogue Arabia Photoshoot) से तीन पोस्ट्स साझा किए हैं। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस का डस्की बोल्ड अवतार और लुक फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहा है। साथ ही दीपिका का हर लुक, अटायर, अंदाज और पोज एक-एक इंच बिल्कुल परफेक्ट लगा है।

यहाँ पढ़िए – DeepVeer: रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को बताया ‘माई क्वीन’, सुर्खियों में पोस्ट

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर मचाया धमाल

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टेटमेंट आउटफिट में एक्ट्रेस को लो एंगल से शूट किया गया है, जो उनकी आभा में चार चांद लगा रहा है। लोकेशन की खूबसूरती इन पिक्चर्स को परफेक्ट बना रही हैं। एक स्टालियन के साथ पोज देते हुए दीपिका बेहद शक्तिशाली लगी हैं।

मैगजीन पर इस कपल को मिली जगह

बता दें कि दीपिका पादुकोण के अलावा फेमस मैगजीन के अक्टूबर 2022 के संस्करण में अरब पावर कपल हिबा अबूक और अचरफ हकीमी भी शामिल हैं।

यहाँ पढ़िए – Maja Maa Screening: मजा मा की स्क्रिनिंग में सितारों का मेला, नोरा-अनन्या के लुक ने जीता फैंस का दिल

दीपिका पादुकोण की बिगड़ी थी तबीयत

दीपिका पादुकोण को कथित तौर पर इस हफ्ते की शुरुआत में बेचैनी की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। पिंकविला के मुताबिक, सोमवार शाम को एक्ट्रेस ने अस्पताल में कई टेस्ट कराए। रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपिका अब बेहतर महसूस कर रही हैं। उनकी टीम की ओर से उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर कोई बयान नहीं आया है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

First published on: Oct 03, 2022 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.