बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2015 का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर पाकिस्तान के लिए सिम्पथी दिखा रहे हैं। अब यह वीडियो पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि वह क्या बोल रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो को देखकर लोगों द्वारा कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
क्या कहा था सैफ अली खान ने?
सैफ अली खान का यह इंटरव्यू फिल्म ‘फैंटम’ के प्रमोशन के दौरान का है। इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। इंटरव्यू में सैफ ने फिल्मों में पाकिस्तान को नकारात्मक रूप से दिखाए जाने पर अपनी असहमति जताई थी। पाकिस्तान के प्रति उन्होंने सिम्पथी दिखाते हुए नजर आए। एक्टर ने कहा, “मैंने हाल ही में अपने एक रिश्तेदार से बात की थी। उसने कहा कि उसे पाकिस्तान को गलत तरीके से दिखाने वाली फिल्में पसंद नहीं हैं। हममें से कोई भी पाकिस्तान विरोधी भूमिकाएं करना पसंद नहीं करता। इसलिए हम ऐसा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर आई तीखी प्रतिक्रिया
सैफ अली खान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर पहलगाम अटैक के दौरान काफी वयारल हो रहा है। उनके द्वारा की गई पुरानी टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का कारण बन गई है। कई लोगों ने सैफ पर पाकिस्तान के प्रति झुकाव रखने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने लिखा, “अगर इनको पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वहां चले जाएं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “अब इनकी फिल्में नहीं देखनी चाहिए।”
Urduwood doesn’t like hearing anything bad about Pakistan and asks — why is Pakistan equated with terrorism?
Soft Power or Dil Dil Pakistan?
Hindustan me jab tak Sanima hai, log ….#StopFundingUrduwoodpic.twitter.com/597eM18TId
— Ge(r)ms of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) April 22, 2025
यह भी पढे़ं: Jaat Vs Kesari 2 BO Collection: ‘केसरी’ 2 के आगे ‘जाट’ ने टेके घुटने, देखें अब तक का कलेक्शन कितना?
पहल्गाम हमला और देशभर में गुस्सा
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले ने पूरे देश को हिला दिया है और चारों ओर से इसकी निंदा हो रही है। इस हमले के ठीक बाद सैफ अली खान की पाकिस्तान को लेकर कही गई पुरानी बात वायरल होना लोगों के बीच और भी गुस्सा पैदा कर रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब देश आतंकवाद से जूझ रहा है, तब ऐसी बातें करना क्या सही है?
यह भी पढे़ं: Prime Video पर छाई चुम दरांग की ‘खौफ’, 5 कारण जो देखने पर करेंगे मजबूर