---विज्ञापन---

मराठी सिनेमा का डंका! ‘दशावतार’ ने ऑस्कर में मारी एंट्री, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी

Dashavatar Selected For Oscars: मराठी फिल्म 'दशावतार' का चयन कंटेंशन लिस्ट में हो गया है. जहां यह कदम इस फिल्म के लिए ऑस्कर की तरफ बड़ा कदम है. जहां यह भारतीय रीजनल सिनेमा, खासकर मराठी फिल्मों के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Dashavatar Selected For Oscars

Oscar Contention List: मराठी सिनेमा के लिए 2026 की शुरूआत में एक बहुत ही गर्व का पल आया है. दरअसल फिल्म ‘दशावतार’ ने वह कर दिखाया है जो अब तक किसी मराठी फिल्म ने नहीं किया था. इसने फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े, बल्कि ऑस्कर की दौड़ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. 2000 फिल्मों में से आगे की प्रोसेस के लिए जिन फिल्मों का चयन हुआ है, उनमें ये मराठी फिल्म भी शामिल है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी ऑडियंस का प्यार मिला था. हालांकि अब चयनित हुई सभी फिल्मों के लिए ऑस्कर की रेस काफी कठिन हो गई है.

2000 फिल्मों में से हुआ चयन

दुनिया भर से ऑस्कर के लिए भेजी गईं 2000 से ज्यादा फिल्मों में से महज 150-250 फिल्मों को ही ‘कंटेंशन लिस्ट’ में चुना जाता है. जहां इस मराठी फिल्म का नाम इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि ऑस्कर पुरस्कारों का ये पहला औपचारिक स्टेप है. यानी इस स्टेप पर तो ये मराठी फिल्म चयनित हो गई है. यानी अब ये फिल्म अन्य फिल्मों के साथ सीधे-सीधे प्रतियोगिता में आ गई है. मराठी सिनेमा के लिए ये बड़ी सफलता है. हालांकि अब देखना होगा कि यह फिल्म अवॉर्ड तक पहुंत पाती है या नहीं, क्योंकि अब मुकाबला काफी कड़ा हो गया है.

पहली मराठी फीचर फिल्म

इस मराठी फिल्म की सफलता केवल ‘कंटेंशन लिस्ट’ में चुने जाने की नहीं है, बल्कि इस फिल्म को ऑस्कर स्क्रीनिंग रूम में भी प्रदर्शित किया गया है. यानी की ये फिल्म ऑस्कर स्क्रीनिंग रूम में प्रदर्शित होने वाली पहली मराठी फीचर फिल्म बन गई है. जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर स्क्रीनिंग रूम ऑस्कर का आधिकारिक मंच है. जहां इस मंच का उपयोग अकादमी के सदस्य करते हैं. यानी की इसी मंच पर मूल्यांकन और मतदान होता है. ऐसे में इस फिल्म के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इससे यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय मतदाताओं के बीच आ गई है.

दो भारतीय फिल्में

ऑस्कर की प्रक्रिया में भारत की तरफ से सिर्फ ‘दशावतार’ ही नहीं, बल्कि ‘होमबाउंड’ भी है. जहां इस साल भारत की तरफ से सबसे पहले ‘होमबाउंड’ ही ऑस्कर के लिए इस प्रकिया में शामिल हुई थी. वहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी भारतीय फिल्मों के नाम की घोषणा की जा सकती है. हालांकि इस लिस्ट में दशावतार फिलहाल एकमात्र मराठी फिल्म है.

First published on: Jan 04, 2026 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.