अमिताभ बच्चन और रेखा के बारे में आज भी चर्चाएं खूब होती हैं. दोनों की नजदीकियों की खबरें 70 और 80 के दशक में जोरों पर थीं. हालांकि वे हमेशा ही अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी ही साधे रहे. लेकिन इंडस्ट्री के कई लोगों ने अक्सर ही उनके बारे में ऐसे खुलासे किए, जिसमें बताया कि दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे. इंडस्ट्री के भीतर के लोगों से ये भी पता चला है कि रेखा अमित जी को बहुत प्यार करती थी. वहीं, रेखा ने अपनी बायोग्राफी में एक ऐसे किस्से का जिक्र किया है, कि जब उनकी और अमिताभ की एक हसीना के चलते लड़ाई हो गई थी. बता दें कि रेखा की बायोग्राफी यासिर उस्मान ने लिखी है.
रेखा को होती थी इस हसीना से जलन
दरअसल, यह किस्सा उस दौरान का है जब रेखा और अमिताभ फिल्म लावारिस में एक साथ काम कर रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ की एक ईरानी एक्ट्रेस नेल्ली के साथ गहरी दोस्ती थी और उसी को लेकर उनकी रेखा के साथ बहस भी हो गई थी. रेखा की ऑटोबायोग्राफी में प्रकाश मेहरा के हवाले से लिखा गया कि, “यह नटराज स्टूडियो में मेरे सेट पर हुआ था. उनके यानी कि रेखा और अमिताभ के बीच तीखी बहस हुई और वो रोने लगीं. मैंने उन्हें फोन किया और शांत रहने को कहा. नेल्ली यह सारा ड्रामा खत्म हो गया है.
अमिताभ ने मारा था रेखा को थप्पड़
वहीं, यह घटना इतनी वायरल हुई कि स्टारडस्ट मैगजीन ने भी इस बात का जिक्र किया था कि अमिताभ और रेखा के बीच बहस हुई थी और गुस्से में अमित जी ने उन्हें थप्पड़ भी मार दिया था. किताब में उस मैगजीन के आर्टिकल के बारे में लिखा गया था. इसमें लिखा था, “स्टारडस्ट ने तो यहां तक लिख दिया था कि थप्पड़ और मारपीट की घटना हुई थी. नेल्ली को लेकर हुआ ये ड्रामा इतना बढ़ गया था कि ये सिलसिला के लिए भी खराब साबित हुआ. रेखा इस घटना से इतना दुखी थीं कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का भी फैसला कर लिया था. यहां तक कि उन्होंने मूवी का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया था.
रेखा ने गुस्से में छोड़ दी थी सिलसिला
रेखा के फिल्म छोड़ने के बाद यश चोपड़ा ने भी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी थी. उन्होंने पद्मीनी कोल्हापुरी, पूनम ढिल्लों, परवीन बाबी और स्मिता पाटिल जैसी एक्ट्रेसेस से भी संपर्क किया. हालांकि बात नहीं बनी और आखिर में रेखा ने जैसे तैसे फिर से सिलसिला के लिए हामी भरी. इसके बाद अमिताभ, रेखा और जया ने इस मूवी में आखिरी बार साथ काम किया. मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
यह भी पढ़ें- Ranveer-Deepika की न्यू ईयर फोटोज वायरल, एक दूजे को Kiss करते दिखे कपल