Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Nora Fatehi: इस फुटबॉलर संग डांस करना चाहती हैं नोरा फतेही, दिल खोलकर की तारीफ

Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को आज के समय में कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस के डांस पर हर कोई फिदा होता है। हाल ही में वह कतर पहुंची थीं, जहां उन्होंने 29 नवंबर को फीफा फैन फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म किया था। अब नोरा ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात की है। […]

Nora Fatehi
Nora Fatehi

Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को आज के समय में कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस के डांस पर हर कोई फिदा होता है। हाल ही में वह कतर पहुंची थीं, जहां उन्होंने 29 नवंबर को फीफा फैन फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म किया था। अब नोरा ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात की है।

नोरा ने कही ये बातें

नोरा फतेही ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे 2 सप्ताह तक तैयारियां करनी पड़ी और रिहर्सल के बाद भी समय निकालकर अभ्यास कर रही थी। मेरे साथ 20 डांसर भी आए थे, वे भी मेरे साथ अभ्यास कर रहे थे, यहां पर मुझे बहुत अच्छा लगा।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह किस फुटवॉलर के साथ डांस करना चाहती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन खिलाड़ी है, जिसने नोरा का दिल चुरा लिया है।

और पढ़िएSara Ali Khan: सारा अली खान ने ट्रैफिक से बचने के लिए पकड़ी लोकल ट्रेन, फिर खचाखच भीड़ के बीच हुआ ऐसा

इस फुटबॉलर संग डांस करना चाहती हैं नोरा

जब नोरा फतेही से सवाल किया गया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह किस फुटबॉलर के साथ डांस करना चाहेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डांस करना चाहूंगी। जब मैं उन्हें खेलते हुए देखती हूं तो मैं उनका फूटवर्क देखकर चौंक जाती हूं। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। वे बहुत अच्छे डांसर हो सकते हैं। मुझे लगता है उन्होंने कुछ डांस अफ्रो से सीखा हैं। इसके लिए बहुत तेजी से फूटवर्क करना होता है और वह ऐसा कर पाते हैं।’

इस टीम का समर्थन कर रही हैं नोरा

इसके बाद जब नोरा फतेही से पूछा गया कि वह किस टीम का समर्थन कर रही हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मेरा जन्म कनाडा में हुआ है लेकिन मैं मोरक्को को सपोर्ट कर रही हूं क्योंकि मैं मोरक्कन हूं। मेरा दिल मोरक्को में बसता है। हमारी टीम अच्छा खेलती है। मुझे लगता है, वह फाइनल तक पहुंच जाएगी।’

और पढ़िएNana Patekar Video: चूल्हे पर चिकन बनाते दिखे नाना पाटेकर, सादगी पर फिदा फैंस

नोरा फतेही का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो नोरा फतेही कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें-वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज को खूब पसंद करते हैं। फिलहाल नोरा फतेही इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ जज कर रही है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 10, 2022 05:48 PM