---विज्ञापन---

Naseeruddin Shah ने ‘गदर 2’ और ‘कश्मीर फाइल’ जैसी फिल्मों की सफलता पर खड़ा किया सवाल, कह दी ऐसी बात

Naseeruddin Shah: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर किसी न किसी बात और अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि वो एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। एक्टर ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म […]

Naseeruddin Shah, Bollywood
Image Credit: Google

Naseeruddin Shah: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर किसी न किसी बात और अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि वो एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। एक्टर ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म  ‘मैन वुमन मैन वुमन’ का प्रचार करते हुए इन दिनों बन रही फिल्मों के बारे में अपनी राय देते हुए गदर 2 से लेकर द कश्मीर फाइल्स की जमकर आलोचना की। एक्टर ने सवाल खड़ा किया कि- ‘यह परेशान करने वाली बात है कि कश्मीर फाइल्स और गदर 2 जैसी फिल्में इतनी फेमस हो रही हैं।’

यह भी पढ़ें: ‘जवान’ के काली के बाद ‘महाराजा’ बन गदर मचाने वाले हैं विजय सेतुपति, सामने आया खतरनाक पोस्टर

नसीरूद्दीन बोले- वो सदमे से उबर रहे थे  (Naseeruddin Shah)

पता हो कि, फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए एक्टर से जब पूछा गया कि, डायरेक्टर के रूप में वापसी करने में आपको 17 साल क्यों लग गए? इस सवाल का जवाब देते हुए नसीरूद्दीन ने कहा- “मैं इतनी खराब फिल्म बनाने के सदमे से उबर रहा था। यह वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने सोचा था। उस समय मैं तकनीकी रूप से पटकथा लेखन के लिहाज से या फिल्म के लिहाज से पर्याप्त रूप से सुसज्जित नहीं था।

Naseeruddin Shah

इस बात से एक्टर को हुई निराशा

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कहा कि, मैंने बस यही सोचा कि अगर मैं सभी बेहतरीन अभिनेताओं को इकट्ठा करूं तो वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे लगा कि यह एक अच्छी स्क्रिप्ट है, लेकिन बाद में इसे संपादित करते समय मुझे एहसास हुआ कि स्क्रिप्ट में कुछ खामियां थीं, खासकर इरफान खान की कहानी में। अभिनेताओं के योगदान को छोड़कर, यह मेरे लिए बड़ी निराशा थी। मैं इस सबकी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दूसरी फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि यह कड़ी मेहनत का काम है। इसमें बहुत सारी ईगो, शेड्यूल और बहुत सारी तार्किक समस्याओं को संभालना शामिल है।

Naseeruddin Shah

बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कह दी ये बात  (Naseeruddin Shah)

इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से सवाल पूछा गया कि, क्या बॉलीवुड फिल्मों को बनाने का मकसद बदल गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा,  ‘हां, अब आप जितने अधिक अंधराष्ट्रवादी होंगे, आप उतने ही अधिक लोकप्रिय होंगे, क्योंकि यही इस देश पर शासन कर रहा है। अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना और काल्पनिक दुश्मन भी पैदा करना होगा। इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है।’

गदर 2 और द केरल स्टोरी को लिया निशाने पर

बताते चलें कि एक्टर ने आगे कहा कि,  “द केरल स्टोरी, कश्मीर फाइल और गदर 2 जैसी फिल्में मैंने नहीं देखी है, लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं। यह परेशान करने वाली बात है कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में इतनी व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं, जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता, जो अपने समय की सच्चाई को चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन फिल्म को नहीं देखा जा रहा है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि ये फिल्म निर्माता हिम्मत न हारें और कहानियां सुनाते रहें।

First published on: Sep 11, 2023 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.