Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

ब्वॉयफ्रेंड ने दिया 16 की उम्र में धोखा, पति ने छोड़ा बीच राह में, इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने अकेले ही मौत को लगाया गले!

Mumtaz Worst Love Life: जानें, कौन है ये सुपरस्टार जिसने आजादी से पहले ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी और बेहद कम उम्र में बीमारी से अकेले लड़ते-लड़ते जान दे दी।

Mumtaz Worst Love Life
Mumtaz Worst Love Life

Mumtaz Worst Love Life: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिनकी प्यार के मामले में किस्मत बहुत अच्छी नहीं रही। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने प्यार में ना सिर्फ धोखा खाया बल्कि पति ने भी उनको बीच राह में छोड़ दिया और आखिरी समय में उन्होंने इस दुनिया को अकेले ही अलविदा कह दिया। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस।

कौन है ये एक्ट्रेस

यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने दिलीप कुमार, राज कपूर और देवानंद जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इतना ही नहीं, इनका स्टारडम इन दिग्गज सुपरस्टार्स को टक्कर देने के लिए काफी था। लेकिन दिल टूटने और बीमारी ने जैसे इनकी दुनिया ही छीन ली। यह कोई और नहीं बल्कि मधुबाला हैं। मधुबाला का जन्म मुमताज के रूप में हुआ था।

Madhubala

Madhubala

कैसे शुरू हुआ फिल्मी करियर

1933 में जन्मी मधुबाला के फिल्मी करियर को बनाने के लिए उनका परिवार 1941 में मुंबई आ गया। उन्होंने बसंत, मुमताज महल और फुलवारी जैसी फिल्मों से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना अभिनय करियर शुरू किया। उस दौर में मधुबाला को बेबी मुमताज के नाम से जाना जाता था।

बतौर एक्ट्रेस पहली फिल्मी

मधुबाला ने 1947 में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहली फिल्म दौलत साइन की। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने में देरी हो गई। इसीलिए मधुबाला की पहली फिल्म ‘नीलकमल’ रिलीज हुई। फिल्म हिट हुई और इसके बाद मुमताज ने 24 और नई फिल्में साइन की। इसके बाद एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर देविका रानी ने मुमताज का नाम मधुबाला रख दिया।

इस दौर में दी बड़ी हिट

1948 और 1949 में मधुबाला ने 7 बड़ी हिट फिल्में दी। इसकी शुरुआत लाल दुपट्टा फिल्म से हुई। इसके बाद इन्होंने पारस, दुलारी और सिंगार फिल्में दी। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म महल थी, जिसमें उन्होंने अशोक कुमार के साथ काम किया था।

16 साल की उम्र में बनी सुपरस्टार

मधुबाला 16 साल की उम्र में ही सुपरस्टार बन गई थीं और 20 साल तक आते-आते वे पुरुष अभिनेताओं के बराबर देश में सबसे अधिक फीस पानी वाली स्टार बन गई थीं। 50 के दशक में मधुबाला सबसे बड़ी हिट फिल्मों में दिखाई दीं, जैसे मिस्टर एंड मिसेस 55, काला पानी हावड़ा ब्रिज और चलती का नाम गाड़ी। 1960 में उन्होंने मुगल-ए-आजम में अनारकली की भूमिका निभाई, जिसे भारत में अब तक की सबसे बड़ी और हिट फिल्म माना जाता है।

फिल्मों से लिया ब्रेक

1964 में मधुबाला ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार इस दौरान सेहत संबंधी समस्याओं से गुजर रही थीं।

मधुबाला की निजी जिंदगी

1950 के दशक में मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर असली हिट जोड़ी कहलाई। ऐसा माना जाता है ये दोनों अपनी असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस थे। लेकिन 1957 में एक कोर्ट केस के कारण इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। दरअसल, मधुबाला और दिलीप कुमार बीआर चोपड़ा की एक फिल्म नया दौर में काम कर रहे थे, लेकिन बीआर चोपड़ा ने मधुबाला पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया और उनकी जगह वैजयंती माला को ले लिया। इस वजह से मधुबाला ने बीआर चोपड़ा पर केस कर दिया, लेकिन अदालत से मधुबाला को निराशा हासिल हुई। इस केस में दिलीप कुमार ने बीआर चोपड़ा के पक्ष में गवाही दी, तो इन दोनों का रिश्ता टूट गया। ना सिर्फ निजी बल्कि प्रोफेशनली भी दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया। हालांकि मधुबाला ने मुगल-ए-आजम को इस दौरान पूरा किया, लेकिन दोबारा कभी दिलीप कुमार से बातचीत नहीं की।

मधुबाला की शादी

1958 में मधुबाला और किशोर कुमार डेट करने लगे। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1960 में शादी कर ली। हालांकि इस दौरान मधुबाला के दिल में एक लाइलाज वेंट्रिकुलर सेप्टल डिटेक्ट हुआ। इस वजह से उनकी धीरे-धीरे हालत खराब हो गई। उनकी इस बीमारी का असर उनकी शादी पर पड़ा। आखिरकार किशोर कुमार मधुबाला को एक नर्स और नौकरानी के पास छोड़ बाहर चले गए। जब मधुबाला को यह महसूस हुआ कि किशोर कुमार ने उन्हें छोड़ दिया है तो वह दो महीने बाद ही अपने घर लौट आईं लेकिन किशोर कुमार से तलाक नहीं लिया। इसके बाद किशोर कुमार उनसे कभी-कभी ही उनसे मिलने आते थे।

36 की उम्र में हुई मौत

1969 में 36 साल की उम्र में बीमारी से लड़ते हुए मधुबाला की मौत हो गई। हालांकि इस समय वे किशोर कुमार की पत्नी थीं लेकिन ऐसा माना जाता है कि अंतिम समय में किशोर कुमार उनके साथ नहीं थे।

ये भी पढ़ें: Radhika Merchant से लेकर अंबानी परिवार ये बहुएं हैं उम्र में पति से बड़ी 

First published on: May 28, 2024 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.