Wednesday, 18 December, 2024

---विज्ञापन---

मम्मी गौरी खान ने इस अंदाज में दी अबराम को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया क्यूट वीडियो

Abram Khan Birthday। शाहरुख खान (ShahRukh khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के छोटे और लाड़ले बेटे अबराम खान (Abram Khan) 27 मई को अपना 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अबराम का जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था। इसमे कोई शक नहीं है कि अबराम खान (Abram Khan Happy Birthday) पॉपुलर […]

Abram Khan Birthday। शाहरुख खान (ShahRukh khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के छोटे और लाड़ले बेटे अबराम खान (Abram Khan) 27 मई को अपना 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अबराम का जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था। इसमे कोई शक नहीं है कि अबराम खान (Abram Khan Happy Birthday) पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। अबराम की क्यूटनेस के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब होते हैं। अबराम खान जहां भी जाते हैं उनकी तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स उनके पीछे हो जाते हैं।

बर्थडे के इस खास मौके पर अबराम खान को फिल्म इंडस्ट्री से खूब बधाईयां मिल रही है। इस खास मौके पर मम्मी गौरी खान ने भी अबराम खान (Abram Khan) को जन्मदिन की बधाई दी है। गौरी ने इंस्टाग्राम पर अबराम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे अबराम बीच पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ है। वह फिल्मी अंदाज की तरह अपने बालों को लहराते नजर आ रहे हैं।

गौरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे। गौरी खान के पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। श्वेता बच्चन ने लिखा- अडोरेबल. हैप्पी बर्थडे. अमृता अरोड़ा ने लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे. वहीं नम्रता शिरोडकर ने कमेंट किया- वह बहुत क्यूट है। हैप्पी हैप्पी बर्थडे लिटिल अबराम. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

बता दें अबराम पापा शाहरुख खान के बहुत लाड़ले है। वैसे तो शाहरुख अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनके छोटे बेटे अबराम खान की बात अलग है। शाहरुख गौरी के साथ-साथ सुहाना और आर्यन भी अबराम को बहुत चाहते हैं। पापा शाहरुख जहां भी जाते है अबराम उनके साथ नजर आते ही है। अबराम कई मौकों पर शाहरुख के साथ देखा जाता है।

फिर चाहें आईपीएल मैच ही क्यूं न हो। अक्सर दोनों एक जैसी ड्रेस में ही नजर आते है। अबराम मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने स्कूल की रेस में दो मेडल जीते थे, जिसके बाद शाहरुख खान की खुशी का ठिकाना नहीं था। शाहरुख खान की इस फैमिली फोटो में गौरी खान, सुहाना खान, आर्यन खान और पापा की गोद में बैठे अबराम खान की ये क्यूट फोटो आपका दिल जीत लेगी।

First published on: May 27, 2022 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.