Narendra Modi Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी जी का 2014 और 2019 के बाद यह उनका तीसरा शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ समारोह में कई बड़े और नामी चेहरे दिखाई दे सकते हैं। रजनीकांत से लेकर अनिल कपूर और अनुपम खेर तक, कई सितारों के इसमें शामिल होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के परिसर में आज शाम को 7:15 बजे शुरू होगा। चलिए जानते हैं, इस ऐतिहासिक पल के दौरान कौन-कौन मौजूद रह सकता है।
रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई भी दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं। इतना ही नहीं, रजनीकांत ने इंडी गठबंधन की जीत को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा, लोगों ने संसदीय चुनाव में एक मजबूत विपक्ष को भी चुना है। रजनीकांत ने ये भी कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, मैं इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा रहूंगा।
Chennai, Tamil Nadu: Actor Rajinikanth leaves for Delhi to attend the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi.
He says, “Narendra Modi will be sworn in as PM consecutively for the third time. This is a very big achievement. My wishes to him. People have also elected a… pic.twitter.com/ENxlk3I440
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अनुपम खेर
खबरों के मुताबिक, दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस समारोह में अनुपम खेर शिरकत कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने एक्स पर भी लिखा, भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा। ये तो खास है ही है। परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री #SameToSame है। आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…। जय हो! जय हिन्द!
#WATCH | Delhi | On the third term of the Modi government, Actor Anupam Kher says, “It is my good fortune that I am taking part in the oath ceremony for the third time. It is a historical moment. In the last 10 years, the prime minister has run the country very well. I hope the… pic.twitter.com/ld2qOrinjG
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अनिल कपूर
फाइटर एक्टर अनिल कपूर भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। अनिल कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बस यही चाहते हैं कि देश समृद्ध हो।
#WATCH | On PM-designate Narendra Modi’s swearing-in ceremony, Actor Anil Kapoor says “I just want the country to prosper.” pic.twitter.com/gxnWd4lve8
— ANI (@ANI) June 9, 2024
सुरेश गोपी
खबरों के मुताबिक, बीजेपी एमपी और फिल्ममेकर सुरेश गोपी को भी पीएम मोदी की तरफ से इस शपथ ग्रहण समारोह के इनवाइट आया था। गोपी ने आमंत्रण को स्वीकार किया है और वह भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें, इस साल सुरेश गोपी लोकसभा चुनाव जीते हैं।
#WATCH | BJP MP-elect from Kerala, Suresh Gopi arrives in Delhi to take part in the oath ceremony of PM-designate Narendra Modi this evening
He says, “I will speak after the (oath) ceremony.” pic.twitter.com/kNv8jTWzCr
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अन्य सितारे
पहली बार हिमाचल प्रदेश मंडी से बीजेपी सांसद बनी कंगना रनौत भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगी, उनकी साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं।
#WATCH | BJP MP-elect Kangana Ranaut attends the oath ceremony at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/vOaLU9036v
— ANI (@ANI) June 9, 2024
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इस साल लोकसभा चुनाव जीते सांसद अरुण गोविल के साथ-साथ सांसद हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और रवि किशन भी इस शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई दे सकते हैं।
#WATCH | Delhi: BJP’s newly elected MP from Mathura Lok Sabha seat Hema Malini says, “It is a happy moment for all of us that Narendra Modi is going to take oath for the third time as PM… Whatever work is left, we will definitely complete it in the third term.” pic.twitter.com/Qm7DtympcV
— ANI (@ANI) June 9, 2024
इतना ही नहीं, बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार और 12 वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी और राजकुमार हिरानी के भी समारोह में शिरकत करने की खबरें हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, भोजपुरी अभिनेता और नेता दिनेश लाल निरहुआ, व्यवसायी अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी भी इस समारोह में दिख सकते हैं।
Delhi | Actors Shah Rukh Khan and Akshay Kumar greet each other as they arrive to attend the oath ceremony of PM-designate Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/A6jhJBsI9K
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मोहनलाल
खबरों की मानें, साउथ स्टार मोहनलाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण भी भेजा गया था। हालांकि ये भी खबरें आ रही है कि मोहनलाल ने इस समारोह में उपलब्ध ना होने की घोषणा भी की है क्योंकि वे अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप-तलाक के बाद भी जुदा नहीं हो पाए ये सेलेब्स, रिलेशनशिप स्टेटस पर बढ़ी कन्फ्यूजन