Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Mithilesh Chaturvedi Death: एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लखनऊ में आखिरी सांस

Mithilesh Chaturvedi Death: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखिरी सांस ली। वह हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले मिथिलेश चतुर्वेदी को हार्ट अटैक आया था, […]

Mithilesh Chaturvedi Death: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखिरी सांस ली। वह हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले मिथिलेश चतुर्वेदी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे, ताकि सेहत की देखभाल हो सके। नवभारत टाइम्स से बातचीत में डायरेक्टर जयदीप सेन ने बताया है कि मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसलिए रिकवर होने के लिए वह होमटाउन लखनऊ गए थे।

जयदीप सेन ने कहा, ‘मिथिलेश जी के साथ मेरा बहुत ही करीबी रिश्ता था। ‘कोई मिल गया’ और ‘क्रेजी 4’ में मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था। ‘क्रेजी 4’ बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म थी।

मिथलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म भाई-भाई से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने रोड गांधी माय फादर, जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया।साल 2020 में वह स्कैम 1992 में भी नजर आए। मिथलेश चतुर्वेदी फिल्म बंचदा पर काम कर रहे थे।

 

First published on: Aug 04, 2022 10:35 AM