Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

स्वयंवर से पहले बैचलर्स पार्टी करेंगे मीका सिंह, शामिल होंगे ये सितारे

Mika Singh Bachelor party। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले और सभी को अपने पॉप सॉन्ग्स पर थिरकाने वाले फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने स्वयंवर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पूरी दुनिया के सामने मीका सिंह अपनी दुल्हनिया को लेकर जाएंगे। इसी बीच सिंगर को लेकर एक […]

Mika Singh Bachelor party। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले और सभी को अपने पॉप सॉन्ग्स पर थिरकाने वाले फेमस सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने स्वयंवर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

पूरी दुनिया के सामने मीका सिंह अपनी दुल्हनिया को लेकर जाएंगे। इसी बीच सिंगर को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि मीका शादी से पहले बैचलर पार्टी करने वाले हैं। जिसमे कई सेलिब्रिटीज शामिल होंगे। सब मिलकर धमाल मचाएंगे। ग्रैड बैचलर पार्टी का आयोजन भी खास जगह पर किया जाएगा।

 

और पढ़िएTrailer Launch: जरीन खान की पंजाबी फिल्म का ट्रेलर आउट, इन दिन होगी सिनेमाघरों पर रिलीज

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह (Mika Singh) के बैचलर पार्टी (Bachelor party) में दलेर मेहंदी, कपिल शर्मा के अलावा उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे। इस पार्टी को कपिल शर्मा और दलेर मेहंदी होस्ट करेंगे। दूल्हे के लिए ग्रैड बैचलर्स पार्टी का आयोजन मुंबई में नहीं बल्कि जोधपुर में होगी, जिसकी तैयारी की जा रही है। बता दें ये शो 19 जून से स्टार भारत पर आएगा। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है।

शो की शूटिंग यही हो रही है। इस शो में कई सेलेब्रिटीज बतौर गेस्ट आएंगे जो मीका को उनके हमसफर ढूंढ़ने में मदद करेंगे। वहीं मीका ने भी अपने स्वयंवर को लेकर एक गाना रिलीज किया है। जिसे उन्होंने खुद लिखा है और कंपोज किया है। ‘मीका दी वोटी’गाने को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

 

और पढ़िएस्वयंवर से पहले बैचलर्स पार्टी करेंगे मीका सिंह, शामिल होंगे ये सितारे

बता दें कि मीका से पहले राहुल महाजन, रतन राजपूत और राखी सावंत ने टीवी पर स्वयंवर रचाई थी। जिसमें राखी सावंत और रतन राजपूत को उनका दूल्हा नहीं मिला था। लेकिन राहुल महाजन को यहां अपनी दुल्हनिया डिंपी मिल गई थी। लेकिन शादी के पांच साल बाद दोनों में तलाक हो गया। अब देखना है कि मीका सिंह को इस शो में जीवन साथी मिलता है कि नहीं।

 

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 25, 2022 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.