Mardaani 3 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी राव के रूप में नजर आईं. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही इंटेंस और ब्रुटल है, जहां शिवानी शिवाजी राव का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर को YRF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 3 मिनट 16 सैकेंड के इस ट्रेलर ने फिल्म के लिए अभी से एक्साइटेड कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर कैसा है.
‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर
फिल्म ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी राव के किरदार में भौकाल दिखाते हुए नजर आ रही हैं. ‘मर्दानी 3’ के साथ रानी क्राइम थ्रिलर के जॉनर में फिर आग लगाने को तैयार है. इस बार ऑफिसर शिवानी का दुश्मन कोई मर्द नहीं, बल्कि एक बहुत ही डरावनी ‘अम्मा’ हैं, जिसका किरदार मल्लिका प्रसाद सिन्हा ने निभाया है. इस बार शिवानी अम्मा के ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश करेंगी.
यह भी पढ़ें: गोलियों से भूनकर मारा गया फेमस सिंगर, मिली इतनी दर्दनाक मौत की कांप गया पूरा देश
गायब हो रही हैं छोटी बच्चियां
फिल्म ‘मर्दानी 3’ के 3 मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि 3 महीने में 93 लड़कियां लापता हो गई हैं. इस केस की जांच की जिम्मेदारी शिवानी शिवाजी राव को जाती है. ट्रेलर का माहौल उस वक्त खौफनाक हो जाता है, जब इसमें ‘अम्मा’ की एंट्री होती है, जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग की सरदार होती है. ट्रेलर में इस गैंग के लोग छोटी बच्चियों को इस तरह से गायब करते हैं कि उसे देख किसी का दिल दहल जाएगा. ट्रेलर में शिवानी शिवाजी राव के खिलाफ लड़ाई करती दिखती है.
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.