---विज्ञापन---

Manoj Bajpayee Statement: आखिर क्यों मनोज बाजपेयी खोने लगे थे ‘मानसिक संतुलन’, किया चौंकाने वाला खुलासा

Manoj Bajpayee Statement: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर है जो अपनी एक्टिंग के जरिए सिनेमा में लोहा मनावा चुके है। मनोज बाजपेयी की हर फिल्म में उनका अंदाज अलग होता है जो लोगों को उनकी फिल्म देखने पर मजबूर कर देता है। मनोज बाजपेयी के डायलॉग बोलने के स्टाइल के लोग […]

Manoj Bajpayee on nepotism
Manoj Bajpayee on nepotism

Manoj Bajpayee Statement: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर है जो अपनी एक्टिंग के जरिए सिनेमा में लोहा मनावा चुके है। मनोज बाजपेयी की हर फिल्म में उनका अंदाज अलग होता है जो लोगों को उनकी फिल्म देखने पर मजबूर कर देता है। मनोज बाजपेयी के डायलॉग बोलने के स्टाइल के लोग कायल है। अब एक्टर ने एक बयान दे दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और उनके बयान को सुनकर हर कोई दंग रह गया।

एक्टर का बड़ा खुलासा

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘गली गुलियां’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में वो अपने किरदार में कुछ इस तरह खो गए थे कि वो अपना मानसिक संतुलन खोने की कगार पर पहुंच गए थे जिसके लेकर उन्होंने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस से काफी सारी बातें शेयर की है और फिल्म की जानकारी दी है।

यहाँ पढ़िए – Bollywood Halloween Party: हेलोवीन पार्टी में छाए आर्यन खान, अनन्या पांडे समेत ये सितारे भी हुए शामिल

‘मानसिक संतुलन खोने के कगार पर था’

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया और बताया कि, ‘गली गुलियां’ (Gali Guleiyan) ओटीटी रिलीज हो गई है।’ इसी के साथ एक्टर ने बताया कि, ‘इस फिल्म में काम करने के दौरान उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था! ‘इस रोल की तैयारी के दौरान मैं अपना मानसिक संतुलन खोने के कगार पर था, इतना कि मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी। ‘गली गुलियां’ अब तक की सबसे कठिन और चुनौती भरी भूमिकाओं में से एक है।’

Gali Guleiyan' review: Manoj Bajpayee is outstanding in a vivid portrait of trauma and redemption

फिल्म रिलीज के लिए लड़ी लंबी लड़ाई 

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने आगे लिखा कि, ‘गली गुलियां’ फिल्म ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स के जरिए दुनिया की यात्रा की है और कई पुरस्कार जीते हैं।’ ये भी लिखा कि, ‘मैं चाहता था कि फिल्म मेरे देश के दर्शकों के लिए उपलब्ध हो, लेकिन इसे करना एक लड़ाई रही है लेकिन आखिरकार ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि आपको भी ये फिल्म पसंद आएगी।’

यहाँ पढ़िए – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान ने खास अंदाज में किया विजेंदर सिंह को बर्थडे विश, एक साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Gali Guleiyan - movie: watch stream online

इस साल में किया काम 

‘गली गुलियां’ (Gali Guleiyan) फिल्म की बात करें तो, मनोज बाजपेयी ने इसमें साल 2017 में काम किया था। ये फिल्म दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई थी जिसे खूब तारीफ मिली थी। लेकिन साल 2018 में जब ये फिल्म देशभर में रिलीज हुई तो किसी ने इसके बारे में बात नहीं की और अब ‘गली गुलियां’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है जिसे ओटीटी पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें 

First published on: Oct 29, 2022 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.