Aap Jaisa Koi Song:: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई थी कि, वो फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) में डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी। वहीं अब उनका फिल्म से गाना रिलीज कर दिया गया जो कि सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। मलाइका अरोड़ा ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) गाने पर बिजलियां गिराती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया का बज हाई कर दिया है। देखिए।
और पढ़िए –Katrina Kaif Video: मुंबई एयरपोर्ट पर देसी लुक में दिखीं कटरीना कैफ, सादगी देख हार बैठेंगे दिल
मूव्स ने मचाई तबाही
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के गाने आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) में देख सकते हैं कि वो धमाकेदार मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा जब भी पर्दे पर आती हैं, लोगों को अपनी अदाओं से घायल कर देती हैं। वहीं उनका ये गाना भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। आपको बता दें, गाने के लीरिक्स तनिष्क बागची और इंडीवार ने लिखे हैं और गाने को जहराह एस खान और आल्तमश फरीदी ने गाया साथ ही तनिष्क बागची और बिद्दू ने म्यूजिक दिया है। वहीं इसके ओरिजिनल गाने को सिंगर नाजिया हसन ने गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था।
आयुष्मान खुराना ने भी लगाया तड़का
आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) गाने में मलाइका अरोड़ा के साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही हैं। मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान खुराना पहले बार एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं। वहीं ये गाना फिल्म कुर्बानी (Qurbani) का रिमिक्स है। इसके ओरिजनल गाने को बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) पर फिल्माया गया था।
और पढ़िए –Kiara Advani Video: कियारा आडवाणी ने शेयर किया स्पेशल वीडियो, खूशखबरी सुनने के लिए फैंस बेकरार
आयुष्मान और मलाइका का वर्कफ्रंट
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ‘एन एक्शन हीरो’ इस 2 दिसंबर को रिलीज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक,आयुष्मान खुराना फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में नजर आएंगे। वहीं मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वो जल्द अपना शो लेकर आ रही है जिसका नाम ‘मूविंग इन विद मलाइका’ है और ये शो 5 दिसंबर को स्ट्रीम होगा।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें