Madhuri Dixit Happy Birthday: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा में माधुरी एक बड़ा नाम है उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। उनकी फिल्मों को आज भी दर्शक देखना पसंद करते है और उनकी एक्टिंग से लेकर उनके डांस के भी दीवाने हैं। माधुरी को उनकी खूबसूरत के साथ-साथ उनके शांत स्वभाव के लिए भी जाना जाता है लेकिन एक बार सेट पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने चंडी का रूप धारण कर लिया था।
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें लगता है हम पुराने हो गए’, Welcome 3 का पार्ट न होने पर Nana Patekar ने निकाली अपनी भड़ास
माधुरी के साथ हुआ हादसा
अपने दौर में माधुरी की गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। माधुरी के पास फिल्मों का ढ़ेर हुआ करता था। वो एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग किया करती थी। लेकिन अपने करियर की शुरूआत में अदाकारा को काफी संघर्ष करना पड़ा था। उस समय उन्हें कुछ ऐसी फिल्मों भी काम करना पड़ा था। जो वो नहीं करना चाहती थी। ऐसी ही एक फिल्म में माधुरी के साथ कुछ हुआ था जिसे शायद वो अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगी।
‘प्रेम प्रतिज्ञा’ का एक सीन
हम बात कर रहे हैं साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की। इस फिल्म में न्यू कमर माधुरी को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन के साथ काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में मिथुन के साथ माधुरी लीड रोल में थी। जबकि विलेन के रोल में उस समय के मशहूर विलेन रंजीत थे।रंजीत ने कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है और आज भी वो लोगों को एक विलेन के तौर पर ही याद हैं।
प्रेशर में किया रेप सीन
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। मगर फिल्म के एक सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वो एक रेप सीन था जिसे माधुरी और रंजीत के साथ फिल्माया गया था। पहले तो एक्ट्रेस ये सीन नहीं करना चाहती थी लेकिन डायरेक्टर के प्रेशर पर वो ये करने के लिए तैयार हो गई थीं। मगर ये सीन सच में माधुरी के लिए काफी मुश्किलों भरा था। दरअसल, सीन को करते हुए विलेन रंजीत बहक गए थे।
रंजीत को मारा थप्पड़
बताया जाता है कि कट बोलने के बाद भी रंजीत रूकने का नाम नहीं ले रहे थे और वो लगातार माधुरी के साथ जबरदस्ती करने लगे थे। इतना ही नहीं वो एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट्स में भी हाथ लगाने लगे थे, रंजीत की इस हरकत को माधुरी ने भांप लिया था और तुरंत उन्होंने हल्ला करने लगा। उन्होंने कहा कि मुझे हाथ लगाया तो हाथ तोड़ दुंगी। वैसे कहा तो ये भी जाता है कि माधुरी ने रंजीत को उनकी इस हरकत के लिए एक जोरदार थप्पड़ भी रसीद के दिया था।