Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Madhu Mantena Wedding: एक-दूजे के हुए मधु मेंटाना-इरा त्रिवेदी, शादी के बाद किया खास पोस्ट

Madhu Mantena Wedding: अपनी शादी के बाद इरा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

Madhu Mantena Wedding: ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माता मधु मंटेना और लेखिका व योगा टीचर इरा त्रिवेदी बीते दिन यानी रविवार को एक-दूजे के हो गए।

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, अब मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस भी कपल को खूब बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Animal Pre-Teaser: एक्शन और ड्रामा से भरपूर है ‘एनिमल’, फिल्म का प्री-टीजर आउट

शादी के बाद इरा ने शेयर किया खास पोस्ट

अपनी शादी के बाद इरा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, इरा ने शादी की फोटोज को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘अब मैं पूरी हो गई।’ इसके साथ ही अगर इस कैप्शन को गौर से देखा जाए तो कैप्शन में I और M उनके नाम के पहले लेटर की ओर इशारा कर रहा है और कैपीटल में लिखा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की शादी की फोटोज

सोशल मीडिया पर कपल की शादी के फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं। वहीं, शनिवार को कपल की ग्रैंड मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस समारोह में भी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। साथ ही इस इवेंट में आमिर खान, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव वाइफ पत्रलेखा के साथ, एक्टर प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी के अलावा कई और सितारों को स्पॉट किया गया।

यह भी पढ़ें- ZHZB BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, 10वें दिन किया इतना कलेक्शन

मधु मेंटाना की दूसरी शादी है ये

बता दें कि ये मधु मेंटाना की दूसरी शादी है। इससे पहले मधु ने फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और फिर इन्होंने तलाक ले लिया था। वहीं, अब मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने पूरी रीति-रिवाज से शादी कर ली है और दोनों एक दूसरे के हो गए हैं। अपनी शादी में कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। साथ ही इनकी शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Latest

Don't miss

Jawan Box Office Collection Day 24: ‘जवान’ ने फिर मचाया बॉक्स ऑफिस पर गदर, 24वें दिन आंकड़ा 600 करोड़ से बस इतनी दूर

Jawan Box Office Collection Day 24: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उनकी फिल्म जवान ने पिछले 3...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here