Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

क्या ‘धुरंधर 2’ में भी दिखेगा क्रिस्टल डिसूजा का ‘शरारत’ भरा अंदाज? फिल्म का हिस्सा होने की चर्चाओं पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Krystle Dsouza News: क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और हों भी क्यों न, उनके डांस को हर कोई पसंद जो कर रहा है. 'धुरंधर' फिल्म में 'शरारत' गाने पर उनके डांस ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वहीं अब एक्ट्रेस ने 'धुरंधर 2' का हिस्सा होने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

Krystle Dsouza Dhurandhar 2

Krystle Dsouza Dhurandhar 2: मशहूर टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं और उनके चर्चाओं में रहने का कारण ‘धुरंधर’ फिल्म का ‘शरारत’ गाना है. इस गाने को लोगों ने जमकर पसंद किया है. सोशल मीडिया पर तो ये गाना इतना छाया हुआ है कि लोगों ने जमकर रील्स बनाई हैं. क्रिस्टल डिसूजा की इस बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच फैंस के मन में ये सवाल है कि वो ‘धुरंधर 2’ का हिस्सा होंगी या नहीं? ऐसे में अब इस तरह की चर्चाओं को लेकर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है. उनके जवाब ने फैंस की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है.

क्या है क्रिस्टल का जवाब?

हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान जब क्रिस्टल से इस बारे में पूछा गया कि क्या वह रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ का हिस्सा बन रही हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, “यह कोई बुरा आइडिया नहीं है और सही समय पर सब कुछ बताया जाएगा.” जहां उनके इस छोटे से बयान को फैंस एक बड़ा इशारा मान रहे हैं. वह कयास लगा रहे हैं कि वे फिल्म के अगले भाग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

तमन्ना भाटिया को लेकर दिया बयान

खबरें यह भी थीं कि ‘शरारत’ गाने के लिए पहले तमन्ना भाटिया को चुना गया था, लेकिन बाद में क्रिस्टल और आयशा खान को लिया गया. वहीं जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत शालीनता से जवाब दिया. उन्हनों कहा कि वह किसी तरह की तुलना में विश्वास नहीं रखतीं. साथ ही यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि हर कलाकार अपनी जगह खास होता है. साथ ही उन्होंने तमन्ना की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित भी हैं.

कैसी रही ‘धुरंधर’ की सफलता?

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को ऑडियंस ने खूब सराहा है. हर कोई फिल्म के पहले पार्ट की जमकर तारीफ कर रहा है. अब इसका दूसरा भाग यानी ‘धुरंधर 2’ को लेकर फैंस का इंतजार काफी बढ़ गया है.

First published on: Jan 01, 2026 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.