KRK Arrested: फेमस फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। खबरों की मानें तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।
यहाँ पढ़िए – हुमा कुरैशी का दिखा रेड हॉट लुक, किलर अंदाज देख फैंस की थमी सांसे
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आज सुबह KRK को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार करके बोरीवली कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि आज सुबह ही कमाल आर खान को मुंबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया गया है।
#UPDATE | Borivali Court sends Kamal Rashid Khan to 14-day judicial custody.
He was arrested by Malad Police in Mumbai today, over his controversial tweet in 2020. https://t.co/87jgtiWrSC
— ANI (@ANI) August 30, 2022
इस वजह से हुए अरेस्ट
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मुंबई पुलिस ने केआरके (KRK Arrested) को साल 2020 में उनके द्वारा किए गए विवादित ट्वीट (KRK Tweet) को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि ‘केआरके ने साल 2020 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर ट्वीट किया था जिसकी वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।’
ये था वो विवादित ट्वीट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केआरके ने 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने ये ट्वीट तब किया था जब वह अस्पताल में एडमिट थे।उन्होंने ट्वीट में लिखा था- ‘सर, ठीक होकर जल्दी वापिस आना, निकल मत लेना, क्योंकि शराब की दुकान बस 2-3 दिन के बाद खुलने वाली है।’ ऋषि कपूर के निधन से एक दिन पहले एक्टर इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. केआरके ने उनके लिए भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
यहाँ पढ़िए – तैमूर ने खेत में तोड़ी मूली, मम्मी करीना ने बनाए स्वादिष्ठ पराठे
विवादों से है पुराना नाता
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हैं जब केआरके किसी विवाद ( KRK Controversy) में फंसे हो।इससे पहले भी कई बार कानूनी पचड़े में पड़ चुके हैं कमाल राशिद खान। इससे पहले भी उनपर मानहानि का केस किया जा चुका है। बॉलीवुड के दबंग खान ने उनपर केस दर्ज किया था। केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू दिया था, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अभिनेता पर भी निजी तौर से टिप्पणी की थी, जिसके बाद दबंग खान ने उनपर मामला दर्ज कराया था। अक्सर सितारों को अपने निशाने पर लेते हैं KRK।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें