Nupur Sanon Gets Engaged: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सगाई कर ली है. नुपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सगाई की है. नुपुर सैनन ने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के साथ अपनी सगाई की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नुपुर अपनी तीन हीरों वाली एंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
नुपुर और स्टेबिन की सगाई
नुपुर सेनन ने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के साथ सगाई की घोषणा की. नुपुर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और स्टेबिन की सगाई की 8 खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इसकी पहली तस्वीर में स्टेबिन घुटनों के बल बैठकर यॉट पर नुपुर को शादी के लिए प्रपोज करते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में नुपुर ने स्टेबिन को गले लगा रखा है और उनकी उंगली में रिंग दिखाई दे रही है. वहीं, बाकी तस्वीरों में नुपुर अपनी तीन हीरों वाली एंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
मैरिज प्रपोजल की तस्वीरें वायरल
नुपुर की सगाई वाली इस पोस्ट में कृति सैनन भी नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में कृति अपनी बहन को प्यार से गले लगाती हुई दिख रही हैं. नुपुर की सगाई और मैरिज प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के साथ नुपुर ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा, ‘शायद से भरी दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का मौका मिला’
यह भी पढ़ें: Avatar 3 और Dhurandhar में से कौन निकला आगे? किसने किया सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जनवरी में होगी शादी
बताया जा रहा है कि नूपुर और स्टेबिन 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों की शादी समारोह 3 दिन तक चलेगा. इस शादी में नूपुर और स्टेबिन के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे. फिलहाल, फैंस को नूपुर और स्टेबिन की शादी का इंतजार है.