केके की मौत में एक नया एगल सामने आया है। खबर है कि जिस कॉन्सर्ट में केके गा रहे थे। वहां 5000 के करीब लोग पहुंचे थे, जबकि वहां केवल 2000-2500 लोगों की कैपिसिटी थी। भीड़ को तितर बितर करने के लिए गैस का भी इस्तेमाल किया गया।
पुलिस केके के उस होटल जा पहुंची है जहां वो रूके हुए थे। कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा, द ओबेरॉय ग्रैंड पहुंचे है। गायक का कल रात शहर में लाइव प्रदर्शन के बाद निधन हो गया।
हमारे समय के एक शानदार गायक को हमने खो दिया। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति संवेदना। #केके
इन जैसी आवाज और इन जैसा टैलेंट कहीं नहीं.. अब इनके जैसे व्यक्ति और नहीं बनते हैं। उनके द्वारा गाए गए गानों पर काम करना हमेशा से कहीं ज्यादा खास था। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके और अपने गीतों के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगे। RIP लीजेंड केके #ripkk
केके की मौत पर चिरंजीवी ने ट्वीट किया, 'केके के निधन से सदमे में हूं। बहुत जल्दी चले गए! एक शानदार गायक और एक महान आत्मा। उन्होंने मेरे लिए 'इंद्र' से 'दयी दाई दामा' गाया। उनके परिवार और निकट प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले! #RIPKK'
केके का शव लेने उनका परिवार कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच चुका है। केके का पार्थिव शव थोड़ी देर में मुंबई लाया जाएगा, हालांकि अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अंतिम संस्कार के लिए केके का पार्थिव शव आज मुंबई लाया जाएगा।