Vicky Kaushal Talks About Katrina Kaif: इंडस्ट्री के हॉट कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आजकल चर्चा में छाए हुए हैं। गौरतलब है कि विक्की कौशल हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में नजर आए थे। शो में एक्टर ने वाइफ कटरीना से जुड़े कई राज खोले:
पत्नी कटरीना को लेकर दिया जवाब
बी टाउन के फेमस कपल विक्की कटरीना ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई। शादी के बाद यह पहला मौका था जब विक्की कौशल ने अपनी लव स्टोरी और वाइफ के बारे में बात की। करण ने विक्की से पूछा कि, ‘कटरीना से शादी के बाद कैसा महसूस हो रहा है? इस पर विक्की ने कहा कि, ‘यह एक खूबसूरत एहसास है।’
अभी पढ़ें – ऋतिक रोशन के ‘महाकाल थाली’ एड विवाद पर कंपनी ने मांगी माफी
अभी पढ़ें – फोटोशूट विवाद में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए रणवीर सिंह, मांगा 2 हफ्तों का समय
‘खुशकिस्मत हूं मैं’
पत्नी कटरीना के बारे में बात करते हुए आगे विक्की ने कहा कि, कटरीना एक खूबसूरत इंसान हैं और उसके साथ ही वो बहुत बुद्धिमान हैं। उनके साथ शादी के बाद अब जीवन में ठहराव आ गया है। अब मैं खुद को सेटल्ड फील करता हूं। वो मेरे लिए मिरर के समान हैं। मेरी हर बात को वो सामने रखती हैं। मैं खुशकिस्मत महसूस करता हूं कि वो मेरे जीवन में हैं।’
इस फिल्म में आएंगे नजर
स्टार कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कटरीना कैफ, ‘टाइगर 3’ (Tiger 3), ‘जी ले जरा’, मेरी क्रिसमस’, जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी तो दूसरी तरफ विक्की कौशल ‘गोविंदा नाम मेरा में’, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म और ‘तख्त’ में नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें