Video: सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाई बना हुआ है। वहीं अब सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका दमदार लुक (Salman Khan Look Out Video) देखने को मिल रहा है जिसे देख फैंस में जबरदस्त जोश नजर आ रहा है।
यहाँ पढ़िए – ‘लेडी बाउंसर’ बनी तमन्ना भाटिया ने जीते दिल, एक्शन-मस्ती से भरपूर ट्रेलर
सलमान के लुक ने मचाया तहलका
इस वीडियो को सलमान खान (Salman Khan Post) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते है कि, एक्टर बाइक पर राइड कर रहे हैं। इसके बाद उनके हाथ का ब्रेसलेट दिखता है और फिर उनका चेहरा दिखाया जाता है जिसमें उनके लंबे-लंबे बाल दिख रहे है। एक्टर का लुक देख फैंस में हलचल तेज हो गई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने #KisiKaBhaiKisiKiJaan लिखा।’
भाईजान के वीडियो को मिले इतने लाख
सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है जिसने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया। महज कुछ ही देर में इस वीडियो को 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए तो दूसरी तरफ एक्टर का लुक देख फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘फायर’। वही अन्य यूजर्स ने आग वाली इमोजी बनाकर पोस्ट किया। इतना ही नहीं फैंस इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और भाईजान पर प्यार लुटा रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – सीरियल किलर और स्टार गेम का खूनी खेल कर देगा रोंगटे खड़े, देखें सस्पेंस भरा ट्रेलर
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान खान
सलमान ने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। एक्टर की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता हैं और एक बार फिर वो पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ-साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘टाइगर-3’ में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ वो फिल्म ‘गॉडफादर’ में भी दिखाई देंगे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें