Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

‘कॉफी विद करण’ में सेक्स लाइफ के राज खोलेंगी कटरीना, प्रेग्नेंसी का होगा खुलासा !

Koffee With Karan 7: करण जौहर का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं। गुरुवार यानी 4 अगस्त को इस शो का 5वां एपिसोड रिलीज हो जा रहा है। वहीं बीते दिनों खबर सामने आई थी कि इस शो का हिस्सा कटरीना कैफ भी बनने जा […]

Koffee With Karan 7: करण जौहर का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं। गुरुवार यानी 4 अगस्त को इस शो का 5वां एपिसोड रिलीज हो जा रहा है। वहीं बीते दिनों खबर सामने आई थी कि इस शो का हिस्सा कटरीना कैफ भी बनने जा रही है। जी हां कैट भी अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग शो में शिरकत करेंगी।

ऐसे में फैंस अब कटरीना के इस एपिसोड का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब शो इस एपिसोड को लेकर एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि करण जौहर के शो में कटरीना अपनी लाइफ के कई सीक्रेट्स रिवील करती नजर आएंगी।

बॉलीवुड लाइफ को सूत्रों ने बताया- करण जौहर के चैट शो में कटरीना कैफ विक्की कौशल संग अपनी लव लाइफ के बारे में बात करेंगी। करीना बताएंगी कि वो और विक्की कैसे मिले थे और फिर दोनों को एक दूसरे से कैसे प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंची। कटरीना अपने ड्रीमी प्रपोजल के बारे में भी करण के शो में बात करेंगी। सूत्र ने आगे बताया- करण जौहर शो में कटरीना से उनकी सेक्स लाइफ पर भी बात करते दिखेंगे।

कटरीना भी अपनी और विक्की की सेक्स लाइफ के बारे में ओपनली बताएंगी। इसके अलावा कटरीना अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों का सच भी करण जौहर के शो में बताती दिखेंगी। ये पहली बार होगा जब शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी लव लाइफ के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की कौशल ने राजस्थान में शादी की। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।

 

 

 

First published on: Aug 04, 2022 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.