Upcoming film Phone Bhoot : बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अपनी पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा की है जो इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर धूम मचा रही है।
बिंदास लुक में नजर आईं कटरीना कैफ
अपने लेटेस्ट पोस्ट में कटरीना कैफ बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि, कटरीना संग सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं। तीनों की यह शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस तिगड़ी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस पिक्चर के साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी साझा किया है।
अभी पढ़ें – स्कूटी पर घूमने निकले विराट-अनुष्का, कैजुअल लुक में हुए स्पॉट
अभी पढ़ें – सिद्धांत-ईशान संग नजर आईं कटरीना कैफ, यूजर्स बोले- ‘ कहां हैं विक्की कौशल’
‘बैक विद माय फोन भूत बॉयज’
इस पोस्ट के साथ कटरीना ने कैप्शन दिया है, ‘बैक विद माय फोन भूत बॉयज।’ स्टार्स के लुक की बात करें तो कटरीना ने फ्लोरल प्रिंट की कलरफुल ड्रेस पहन रखी है। एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ग्रे टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।ईशान खट्टर ब्लैक एंड ग्रे टीशर्ट में नजर आ रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कटरीना कैफ शादी के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘टाइगर 3’ (Tiger 3), मेरी क्रिसमस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें