Vicky Kaushal-Katrina Kaif: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल आज कोई पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके एक्टिंग का हर कोई कायल है और फैंस उनके नए फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं विक्की सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के बीच अपनी तस्वीरें-वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन विक्की ने बताया है कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ को उनके वीडियोज पसंद नहीं है।
विक्की कौशल ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) के गाने ‘क्या बात है 2.0’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल चेयर पर बैठे हुए हैं और गाने पर लिपसिंक करते हुए जमकर डांस कर रहे हैं।
कटरीना को पसंद नहीं ऐसे वीडियो
एक्टर विक्की कौशल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पत्नी मुझसे विनती करती है कि मैं ऐसे वीडियोज अपलोड न किया करूं, लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर सकता। उम्मीद है कि एक दिन वह कहेगी क्या बात है।’
इस दिन रिलीज होगी गोविंदा नाम मेरा
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर 16 दिसंबर को रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म फिल्म के ‘क्या बात है 2.0’ (Kyaa Baat Haii 2.0) गाने को रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अब देखने ये होगा कि इस फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें