Katrina Kaif and Vicky Kaushal Son Name: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हे मेहमान के आने से फैंस भी काफी खुश हैं. वह दो महीने का हो गया है. वहीं अब दोनों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है. इसके साथ ही बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है. हालांकि उनके बेटे का नाम काफी सुर्खियों में आ गया है. दरअसल कैटरीना और विक्की ने अपने बेटे का जो नाम रखा है, वो विक्की कौशल की ही फिल्म उरी के एक खास किरदार से जुड़ा हुआ है.
‘उरी’ के मेजर विहान सिंह शेरगिल से कनेक्शन
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने बेटे का नाम ‘विहान’ रखा है. जहां इस नाम ने सबको चौंका दिया है. इस नाम का सीधा कनेक्शन विक्की की फिल्म ‘उरी’ के मुख्य किरदार से है. बात दें कि विक्की कौशल के करियर में फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का स्थान काफी ऊपर है. इस फिल्म में विक्की ने ‘मेजर विहान सिंह शेरगिल’ का मुख्य किरदार निभाया था. जहां विक्की को इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने इस किरदार के नाम पर ही बेटे का नाम विहान रखा है.
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही कैटरीना और विक्की ने अपने बेटे के नाम का खुलासा हुआ और उसकी पहली छलक दिखाई तो सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. फैंस कमेंट कर रहे हैं और उनके बेटे के नाम को उरी फिल्म में विक्की के किरदार से ही जुड़ा हुआ बता रहे हैं.
2 महीने का हुआ बेटा
विक्की कौशल और कटरीना कैफ का बेटा आज यानी 7 जनवरी को दो महीने का हो गया है. बता दें कि उन्होंने अपने बेटे का स्वागत 7 नवंबर को किया था. जहां 2 महीने बाद उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाते हुए बेटे के नाम का भी खुलासा किया.