Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Kartik-Sara: कार्तिक आर्यन-सारा अली ने साथ मनाया न्यू-ईयर, तस्वीरों ने खोली पोल

Kartik-Sara: नए साल 2023 का आगमन आम लोगों समेत बॉलीवुड जगत के सितारों ने भी बेहतरीन तरीके से किया है। साथ ही सेलेब्स ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें-वीडियो साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट भी दी है। वहीं अपने सेलिब्रेशन की पिक्चर्स साझा कर एक एक्स कपल जबरदस्त लाइमलाइट में आ गया है। […]

Kartik-Sara: कार्तिक आर्यन-सारा अली ने साथ मनाया न्यू-ईयर, तस्वीरों ने खोली पोल
Kartik-Sara: कार्तिक आर्यन-सारा अली ने साथ मनाया न्यू-ईयर, तस्वीरों ने खोली पोल

Kartik-Sara: नए साल 2023 का आगमन आम लोगों समेत बॉलीवुड जगत के सितारों ने भी बेहतरीन तरीके से किया है। साथ ही सेलेब्स ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें-वीडियो साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट भी दी है। वहीं अपने सेलिब्रेशन की पिक्चर्स साझा कर एक एक्स कपल जबरदस्त लाइमलाइट में आ गया है। ये एक्स जोड़ा कार्तिक आर्यन और सारा अली खान हैं, जिनकी फोटोज को देख ये कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने नए साल का आगमन एक साथ किया है।

Kartik-Sara ने साथ मिलकर किया नए साल का स्वागत

बताते चलें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 1 जनवरी की रात को एक ही लोकेशन से पिक्चर्स पोस्ट कीं। दोनों लंदन में हैं। फोटोज से साफ होता है कि दोनों ने एक ही होटल में डिनर किया, साथ ही पोस्ट साझा करने की टाइमिंग भी सेम रही। जहां सारा अली खान ने क्रिसमस ट्री के सामने पोज देते हुए एक तस्वीर साझा की और लोकेशन में Claridge’s लिखा। तो वहीं कार्तिक आर्यन ने भी एक फोटो पोस्ट की। इसके कैप्शन में ‘मेरे लिए सिर्फ ब्लैक टी’ लिखा था।

यहाँ पढ़िए –Athiya Shetty KL Rahul: शादी की खबरों के बीच अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक साथ दुबई में मनाया नया साल, देखें तस्वीरें

 

Sara Ali Khan ने की थी रिश्ते की पुष्टि 

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में कार्तिक आर्यन संग अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। करण जौहर ने सारा से कहा था कि जब आप पिछले सीजन में शो पर आई थीं तब आपने ऐलान किया था कि आप कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और आपकी ये बात सच भी हुई। इसपर सारा अली खान ने अपनी सहमति जाहिर की थी।

और पढ़िएKartik-Sara: कार्तिक आर्यन-सारा अली ने साथ मनाया न्यू-ईयर, तस्वीरों ने खोली पोल

Amrita Singh की वजह से हुआ था Kartik-Sara का ब्रेकअप 

बता दें कि फिल्म ‘लव आजकल 2’ में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन साथ नजर आए थे। दोनों के डेटिंग की खबरें शूटिंग के समय से ही उठने लगी थीं, हालांकि तब इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं किया था। वहीं इनके ब्रेकअप की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि इनका रिश्ता सारा की मां अमृता सिंह की वजह से टूटा था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमृता चाहती थीं कि सारा सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दें और इतनी जल्दी रिलेशनशिप में ना आए। इसी को लेकर सारा ने कार्तिक से दूरियां बनानी शुरू कर दी थीं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 02, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.