-विज्ञापन-

करीना कपूर खान ने शुरू की ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की शूटिंग, शेयर की तस्वीर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जल्द आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं। इसी बीच अब करीना कपूर ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जी हां करीना ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ (The Devotion of Suspect X) की शूटिंग शुरू कर दी है।

इसे सुजॉय घोष डायरेक्टर कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से करीना कपूर खान ओटीटी डेब्यू करने को तैयार है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से एक फोटो शेयर की है जिसमे बेबो हेयर स्टाइल करवाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं करीना बालकनी में बैठी हैं और तीन मेकअप आर्टिस्ट उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। उनके बैकग्राउंट में नीला आसमान, बादल और पहाड़ दिख रहे हैं।

यह देखने में बेहद खूबसूरत नजारा लग रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ”डे वन-कालिम्पोंग… द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स.” अपने कैप्शन में दिल वाले इमोजी के साथ उन्होंने हैशटैग सुजॉय घोष भी लिखा है। बता दें इस ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं।

इसे Keigo Higashino ने लिखा था. ऑथर की ये बुक बेस्ट सेलर में शामिल हैं। इस किताब ने कई सारे अवॉर्ड जीते हैं। करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। सबसे पहले करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी।

ये आमिर खान की फिल्म है। करीना मूवी की लीड एक्ट्रेस हैं। ये मूवी 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा करीना कपूर खान डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म से करीना बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी।

 

 

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here