Kangana Ranaut Statement: बॉलीवुड की ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कंगना ने कई सितारों को भी आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है। कंगना रनौत एक दमदार और बेबाक एक्ट्रेस हैं जो कि अपनी बात को कहने से हिचकिचाती नहीं हैं और अब एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, ‘धाकड़’ के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत से एक ऐसा सवाल किया गया जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut Statement) से सवाल किया गया कि, वो फिल्मों में आइटम नंबर क्यों नहीं करती हैं और किसी फेयरनेस क्रीम का ऐड या उसको प्रमोट क्यों नहीं करती हैं। इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि, ‘जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, तब उन्होंने कभी भी कोई आइटम सॉन्ग नहीं किया और ना फेयरनेस क्रीम का सपोर्ट किया।’
इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि,’उन्होंने कभी भी खुद को ऐसे किसी लेबल या एक्ट के साथ नहीं जोड़ा जिसके लिए उन्हें कभी भी समझौता करना पड़ सकता है। कंगना ने ये तक कहा कि, ‘अगर मैं अपने करियर की बात करें तो ऐसा कुछ कंट्रोवर्सीज नहीं रही है। 20 सालों तक मैं चुप रही। फिर मैंने ऐसे बोलना शुरू किया, जब मैं एक लेवल पर पहुंची हूं।’
वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत की ‘धाकड़’ पर्दे पर रिलीज हो चुकी है जिसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ भी रिलीज हो चुकी है जो कि कंगना की फिल्म को जबरदस्त टक्कर दे रही है जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है।