Kamaal Rashid Khan Bail: प्रोड्यूसर और राइटर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) को हिरासत में ले लिया था और अब खबर आ रही है कि उनको जमानत मिल गई है। जानकारी मिल रही है कि, वर्सोवा पुलिस ने उनके खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था जिसमें अब उनको बेल मिल गई है लेकिन ये भी खबर है कि वो फिलहाल जेल में ही रहेंगे क्योंकि उनपर विवादास्पद ट्वीट को लेकर मामला लंबित है।
यहाँ पढ़िए – शॉर्ट ड्रेस पहन उर्फी जावेद ने बढ़ाई गर्मी, फैंस के छूटे पसीने
कमाल आर खान को मिली जमानत
रिपोर्ट के मुताबिक विवादास्पद मामले में उनकी जमानत याचिका पर आज बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। आपको बता दें, महिला फिटनेस ट्रेनर ने 2021 के बीच में पुलिस में शिकायत की थी। ट्रेनर ने बयान में कहा था कि, वो इंडस्ट्री में कमाल आर खान के संबंधों से डरती थी और इसलिए उस घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था समर्थन
One should not forget that Kamal Rashid Khan @kamaalrkhan & one should always remember that despite great opposition & struggle the 'KRK' is a self made man, he has the blessings of the Almighty. He has made his place in the film industry, as well as society
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 5, 2022
इतना ही नहीं एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कमाल के समर्थन में ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने रिहा होने की उम्मीद जताई थी जो अब पूरी हो गई है। एक्टर ने अपने ट्वीट में कमाल को टैग करते हुए लिखा था कि,’ किसी को कमाल राशिद खान को नहीं भूलना चाहिए। हर किसी को याद रखना चाहिए कि बड़े विरोध और संघर्ष के बावजूद केआरके सेल्फ मेड मैन हैं, उन पर सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में भी अपनी जगह बनाई है। अपने दम पर।’
यहाँ पढ़िए – सोनाली फोगाट का आखिरी गाना रिलीज के साथ यूट्यूब पर छाया, व्यूज 13 लाख के पार
विवादास्पद ट्वीट पर होगी सुनवाई
बताते चलें कि 30 अगस्त को गिरफ्तार हुए कमाल आर खान अभी न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद एक्टर के तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई थी। इसी के साथ कमाल को तीन साल पुराने विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब उनके फैंस विवादास्पद ट्वीट में होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रहे है।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें