---विज्ञापन---

Justin Bieber ने बेटे संग मनाया पहला बर्थडे, शेयर की बेबी Jack की फोटो

Justin Bieber celebrates First Birthday with Son: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन मनाया। जस्टिन का उनके बेटे के साथ ये पहला बर्थडे था। इस दौरान सिंगर ने बेटे की झलक भी फैंस को दिखाई

Justin Bieber
Justin Bieber

Justin Bieber celebrates First Birthday with Son: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जस्टिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को भी सिंगर के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में सिंगर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस दौरान उन्होंने अपने बेटे जैक बीबर की झलक भी फैंस को दिखाई।

जस्टिन बीबर ने बेटे के साथ मनाया पहला बर्थडे

1 मार्च को जस्टिन बीबर ने अपना 31वां बर्थडे मनाया। जैक के साथ ये जस्टिन का पहला जन्मदिन था, जिसे उन्होंने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस दौरान के कुछ फोटोज भी जस्टिन ने शेयर किए हैं और फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर किया है। जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इसमें वीडियो भी शेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने हैली और जैक की भी फोटो शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

सिंगर ने जैक का फेस रिवील नहीं किया

जस्टिन ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सिंगर ने अपने दोस्तों के साथ बिताए खास पलों को शेयर किया है। पोस्ट में 6वें नंबर की फोटो में हैली और जैक भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस फोटो में जस्टिन ने जैक का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन जस्टिन के पोस्ट पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया है। साथ ही हैली ने भी इस पर कमेंट किया है। हैली बीबर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल और फायर इमोजी बनाए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

यूजर्स ने भी किया विश

इसके अलावा एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि जैक का परिवार। दूसरे यूजर ने लिखा हैप्पी बर्थडे। तीसरे यूजर ने लिखा कि इस पोस्ट ने मुझे बहुत खुश किया, आपको जन्मदिन की बहुत बधाइयां। एक और यूजर ने लिखा कि हैप्पी 31। एक अन्य यूजर ने कहा कि हैलो, जैक ब्लू, आप बहुत क्यूट हो। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

यह भी पढ़ें- Rasha-Yashvardhan के डांस मूव्स देख आई गोविंदा-रवीना की याद, देखें वीडियो

First published on: Mar 02, 2025 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.