Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

अमिताभ नहीं Jaya Bachchan का पहला प्यार था ये सुपरस्टार, हैंडसम हीरो को छुपकर देखती थीं Big B की धर्मपत्नी

Jaya Bachchan First Love: अमिताभ बच्चन जिस तरह रेखा को पसंद करते थे, ठीक उसी तरह जया को भी एक सुपरस्टार बहुत पसंद था।

Jaya Bachchan First Love
pic credit : google

Jaya Bachchan First Love: फिल्मी गलियारों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की प्रेम कहानी काफी फेमस है। अमिताभ और रेखा एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने नहीं क़बूल नहीं किया। आज अमिताभ अपनी को-एक्ट्रेस जया बच्चन संग शादी करके अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। उनका भरा पूरा परिवार है, मगर रेखा आज भी अकेली हैं। रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी तो बहुत फेमस है लेकिन क्या आप जानते है कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) का पहला प्यार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नहीं बल्कि एक सुपरस्टार था। चलिए आज बताते है कि जया किस सुपरस्टार को पसंद करती थीं।

यह भी पढ़ें: TV से कटा ‘द कपिल शर्मा’ शो का पत्ता! अब OTT प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे ‘कप्पू’

जया बच्चन का क्रश (Jaya Bachchan First Love)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री रही हैं और आज भी वो फिल्मों अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। जया ने अपने दौर के हर फेमस एक्टर के साथ काम किया है। अमिताभ की आज भी दुनिया दीवानी है और फीमेल्स के बीच तो सुपरस्टार का आज भी उतना ही क्रेज देखने को मिलता है। मगर उनकी खुद की बीवी का क्रश कोई और एक्टर था। जया (Jaya Bachchan) को बॉलीवुड के हीमैन कहलाने वाले धर्मेद्र पर क्रश था। जी हां, एक्ट्रेस को सुपरस्टार धर्मेद्र (Dharmendra) बहुत पसंद थे।

धर्मेंद्र का खुलासा (Jaya Bachchan First Love)

एक्ट्रेस जया (Jaya Bachchan)और धर्मेंद्र (Dharmendra) ने फिल्म ‘गुड्डी’ में साथ काम किया था। हालांकि जया (Jaya Bachchan)पहले से ही धर्मेंद्र को मन ही मन चाहती थीं। जया उन्हें इतना पसंद करती थीं कि वो फिल्म की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र (Dharmendra) के सेट पर आने पर जया सोफे के पीछे से छुपकर उन्हें देखा करती थीं। इस बात पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन के दौरान धर्मेंद्र (Dharmendra)ने कहा था कि ‘वो जया जी का मेरे प्रति प्यार और सम्मान था। मैं लंबे समय से जया और अमिताभ (Amitabh Bachchan) को जानता हूं। हमने शोले की शूटिंग के दौरान बहुत सारा वक्त साथ गुजारा है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।’

जया ने भी किया था क़बूल (Jaya Bachchan First Love)

धर्मेंद्र (Dharmendra) के प्रति अपनी पसंद को लेकर जया बच्चन(Jaya Bachchan) ने एक बार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण'(Koffee With Karan) में जिक्र किया था। उस दौरान एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र (Dharmendra)संग अपनी मुलाकात का किस्सा बताते हुए कहा था कि ‘जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो बेहद घबरा गई थी और सोफे के पीछे छुप गई थी। मुझे नहीं पता था कि इतने हैंडसम आदमी के सामने क्या करना है, मुझे अब भी याद है वे सफेद ट्राउजर और सफेद शर्ट में ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे।’

First published on: Nov 14, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.