पार्टनर से छुप-छुप कर मिलती थी जाह्नवी (Janhvi Kapoor)
यह भी पढ़ें : Karan Johar ने रिलीज से पहले देखा Jawan का ट्रेलर? लोगों की बढ़ाई एक्साइटमेंट
बोनी कपूर और श्रीदेवी थे जाह्नवी के रिश्ते के खिलाफ
इस शो में उन्होंने ये खुलासा भी किया कि आखिर क्यों उनको अपना ये सीरियस रिलेशन तोडना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके माता-पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी इस रस्ते के खिलाफ थे। जाह्नवी कपूर ने ये भी बताया कि वो अपने इस रिश्ते को छुपा कर थक चुकी थी और मुझे इस रिश्ते के लिए बहुत झूठ बोलना पढ़ रहा था और मां और पापा ने कहा कि तुम्हारा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं होगा वो बहुत परम्परावादी थे। जाह्नवी ने आगे कहा कि उन्हें इस रिश्ते के लिए माता पिता की अहमियत का अहसास हुआ।
जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट (Janhvi Kapoor)
बात करें जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की उन्हें हाल ही में नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन के साथ देखा गया था। इसके साथ ही उनकी अगली फिल्म ‘देवरा’ भी आने वाली है। इस फिल्म को कोराताला शिवा ने डाइरेक्ट किया है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और प्रकाश राज नजर आने वाले हैं। ‘देवरा’ 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।