Heeramandi Actress Manisha Koirala: संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित टीवी सीरीज हीरामंडी आखिरकार आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में कई बड़े नामचीन सितारों ने काम किया है, जिनमें से एक है मनीषा कोइराला। ऐसा माना जा रहा है कि मनीषा कोइराला 52 की उम्र में पति की कमी महसूस कर रही है। तो सवाल ये उठता है कि क्या मनीषा कोइराला दूसरी शादी करेंगी? चलिए जानते हैं क्या है असल मामला।
करोड़ो दिलों की मल्लिका थीं मनीषा कोइराला
यह तो सभी जानते हैं मनीषा कोइराला 90 के दशक में करोड़ों दिलों की मल्लिका थीं। यहां तक कि वे लोगों में इलू इलू गर्ल के नाम से भी फेमस थीं। उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती यह दोनों ही उनके किरदार में जान डालने के लिए काफी थे।
कैंसर से लड़ी
पिछले काफी समय से मनीषा कोइराला फिल्मों से नदारद थीं। मनीषा कोइराला को जब कैंसर के बारे में पता चला तो वह बेहद डर गई थीं लेकिन उन्होंने अपने डर पर जीत पाई और आखिरकार कैंसर से लड़कर उन्होंने अपनी जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखना शुरू किया।
लाइफ पार्टनर की कमी महसूस हो रही है?
बेशक, कैंसर से लड़ने के बाद मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जिया और वे अपने परिवार के साथ दोस्तों के साथ वक्त बताने लगी। उन्होंने खुद के लिए भी खूब वक्त निकाला लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि वह अपने पार्टनर की कमी महसूस कर रही हैं।
2010 में हुई शादी
2010 में जब उनकी शादी हुई हुई तो 1 साल के अंदर ही उनका तलाक हो गया और उसके बाद उन्हें पता चला कि वे कैंसर से जूझ रही हैं। 2 साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद मनीषा कोइराला को एक नई जिंदगी मिली।
अच्छी नहीं रही लव लाइफ
देखा जाए तो मनीषा कोइराला के कई अफेयर्स हुए हैं। यह भी कहा जाता है कि मनीषा कोइराला का कैरियर बर्बाद होने के पीछे उनके निजी रिश्ते और शराब की लत थी।
जीवनसाथी होता तो जिंदगी होती कुछ ओर
मनीषा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह 52 साल की हो चुकी है और परिवार बढ़ाने में उनको अब देर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अगर वह अपने जीवनसाथी के साथ होती क्या उनकी जिंदगी थोड़ी अलग होती? क्या और ज्यादा बेहतर होती? उन्होंने अपने बच्चे, डॉगी, बिल्ली, माता-पिता और फ्रेंड्स को अपना सबकुछ माना है। यही अब उनका परिवार है।
बच्चा ना होने का है मलाल
मनीषा कोइराला के मन में कहीं ना कहीं यह बात भी है कि काश, उनका अपना बच्चा होता लेकिन उसके लिए शादी जरूरी है। उन्होंने यह बात भी स्वीकारी कि वे बच्चा गोद लेने के बारे में भी सोच सकती हैं।
बहरहाल, अब देखना होगा कि मल्लिका बन मनीषा कोइराला कितनों को घायल करती हैं और क्या वे सचमुच पार्टनर संग रहने की अपनी ख्वाहिश को पूरी करेंगी।